कहते है न इंसान अगर मेहनत करें तो वह सब कुछ कर सकता है. आज हम ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर अकेले गांव में पीने के पानी के लिए 32 फीट गहरा कुआं खोद दिया.
आपको बता दे कि, गुजरात के वासुरणा गांव में रहने वाले 60 वर्षीय किसान गंगाभाई पवार 20 सालों से गांव के सरपंच से कुएं की मांग कर रहे थे. लेकिन किसी ने भी उनकी पानी के कुएं के लिए किसी भी तरह की मदद नहीं की. गांव में पानी की परेशानी को देखते हुए किसान गंगाभाई ने गांव में खुद कुआं खोदना शुरू कर दिया. जिसके लिए उन्होंने दिन रात एक कर दिया और अंत में उन्होंने सफलता को हासिल किया.
कुआं खोदने में कई बार मिली हार (Lost many times in digging a well)
किसान गंगाभाई ने बताया कि पहली बार जब मैंने कुआं खोदना शुरू किया तो नीचे पत्थर ही पत्थर निकले. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी वह लगातार कुआं खोदते रहे. दूसरी, तीसरी और चौथी बार कुआं खोदा लेकिन पानी की जगह पत्थर ही मिलें. लेकिन जब गंगाभाई ने जब पांचवीं बार कुआं खोदना शुरू किया तो उस कुएं में उन्हें पानी प्राप्त हुआ. पांचवे कुएं को खोदने में गंगाभाई को दिन-रात करके पूरे 2 साल में 32 फीट गहराई पर पानी प्राप्त हुआ.
गंगाभाई की कड़ी मेहनत की सराहना (Appreciate the hard work of Gangabhai)
जब किसान गंगाभाई ने कुआं खोदने के लिए सरपंच व अन्य कई लोगों से कहा तो किसी ने भी उनकी मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया लेकिन जब उन्होंने अपनी दिन-रात की मेहनत से 32 फीट गहरा पीने का पानी का कुआं खोद डाला तो उनके इस काम की सराहना और बधाई के लिए लोग उनसे मिल आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बंजर ज़मीन को ओढ़ाई हरियाली की चादर, अब है पक्षियों का डेरा, लेते हैं सुकून भरे पल
इस विषय में गांव के अर्जुन बागुल का कहना है कि ये कुआं न केवल किसान गंगाभाई की प्यास बुझाएगा बल्कि यह कुआं पूरे गांव के लोगों की प्यास बुझाएगा. अब किसान गंगाभाई का कहना है कि इस कुएं को कच्चे से पक्का बनाने के लिए पैसे की जरूरत है, जिसके लिए उन्होंने सरकार से मदद की मांग की है.