अगले 2 दिन इन राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना, पढ़ें आईएमडी की लेटेस्ट रिपोर्ट! खेती को बनाए आसान, वीएसटी 165 DI ES इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर इस्तेमाल कर कम लागत में करें ज्यादा काम! केले की पूरी फसल बर्बाद कर सकते हैं वायरल रोग, जानें इनके लक्षण और प्रबंधन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 20 January, 2023 8:00 PM IST
केले के पेड़

मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले में बड़ी मात्रा में केले का व्यवसाय होता है. यहां पर लगभग 16,000 हेक्टेयर भूमि पर फल का उत्पादन किया जाता है. यहां के स्थानीय किसानों को  नई फसल लगाने से पहले अपने खेतों से केले के तनें और पत्तियों को हटाने के लिए मजदूरों की आवश्यकता होती है और बचे हुए केले कचरे या फिर गड्ढों में फेंक दिये जाते हैं. जो एक अच्छी खासी खाद पूरी तरह से कचरा बन जाती है.

मेहुल श्रॉफ जो एक एमबीए ग्रेजुएट हैं और बुरहानपुर के ही रहने वाले हैं. वह इन केले के पत्तों की बर्बादी काफी समय से देख रहें थे. इसके बाद उन्होंने इस कचरे के जरिए एक सफल बिजनेस खड़ा करने का फैसला लिया.

उन्होंने बताया "जब मैं छोटा बच्चा था तब से मैंने अपने क्षेत्र में किसानों को फसल के बाद केले के कचरे को फेंकते हुए देखता था. किसानों की तरह मैं भी कृषि अपशिष्ट के रूप में खत्म हो रहे केले की विशाल क्षमता से अनजान था. ऐसे में किसानों का समर्थन करने और इन केले के छिलकों से खुद का एक व्यवसाय शुरु करने की प्रेरणा मुझे मिली.

मेहुल ने अपना यह स्थायी व्यवसाय 2018 में स्थापित किया और केले के तने को फाइबर में बदल कर उसका उपयोग कागज, कपड़ा और सजावटी सामान तथा घर की अन्य उपयोगी वस्तुओं को बनाने के लिए किया जाने लगा. इस व्यवसाय के माध्यम से वह हर महीने तीन से पांच टन केले के रेशे बेचकर सालाना करीब 30 लाख रुपये की कमाई करते हैं.

शुरुआत

मेहुल ने वर्ष 2016 में अपना एमबीए पूरा किया और परिवार की ज्वैलरी की कंपनी के लिए काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्हें हमेशा से अपना खुद का एक व्यवसाय शुरू करने की लालसा थी.

उन्होंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास शुरु कर दिया. इस दौरान उनकी मुलाकात बुरहानपुर के जिलाधिकारी से हुई तो उन्होंने मेहुल को अपने स्थानीय क्षेत्र में व्यवसाय शुरु करने की बात बताई. मेहुल ने बुरहानपुर में जिला सरकार और नवसारी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक सत्र में भी भाग लिया और जहां उन्होंने व्यवसाय के बारे में जानकारी हासिल की. कार्यशाला में उन्हें केले के तने से फाइबर उत्पन्न करना और इसका उपयोग कपड़ा, कागज और हस्तकला क्षेत्रों में कैसे किया जा सकता है, आदि के बारे में जानकारियां मिली.

मेहुल ने बताया कि केले के छिलकों को बार-बार कृषि अपशिष्ट के रूप में देखे जाने के बाद मैंने अपने शोध से पता लगाया कि केले के तने में महत्वपूर्ण मात्रा में सेलूलोज़ और प्राकृतिक फाइबर होते हैं, जिन फाइबर को कपड़े के उद्योग मे भी उपयोग में लाया जा सकता है.

मेहुल ने यह सुनिश्चित किया कि वह अपने उद्यम को शुरू करने से पहले कठिनाइयों और बाजार के आकार सहित व्यापार के विवरण को पूरी तरह से समझेंगे. उन्होंने आईसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर बनाना, तिरुचिरापल्ली, जो केले के रेशों और इसके उपयोगों को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, इसके द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में भी भाग लिया. इसके अलावा उन्होंने बुरहानपुर के किसानों से बात कर उनको इसके महत्व के बारे में समझाया.

काफी रिसर्च और खोजबीन के बाद वर्ष 2018 में मेहुल ने अपना बीजनेस शुरु किया और बुरहानपुर में एक प्रसंस्करण सुविधा स्थापित कर आसपास के किसानों से केले के तने खरीदना शुरू कर दिया.

बाजार

मेहुल के मुताबिक, केले के रेशों के लिए बाजार तलाशना उनके लिए सबसे बड़ी मुश्किलों में से एक था. “विपणन के दौरान भी केले के रेशों की क्षमता के बारे में कपड़ा क्षेत्र के लोगों को राजी करना उनके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. लोग कुछ भी नया और जैविक प्रयास करने के लिए इच्छुक नहीं थे. इसलिए मैंने अपना लाभ कम करके उनके सामने रेशे की पेशकश की. जब उनको परिणाम अनुकूल लगा, तो वे आश्वस्त हो गए और आखिरकार इन रेशों से हस्तशिल्प बनाने की क्षमता का पता लगा. इसने पूरे बुरहानपुर की ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न हस्तशिल्प क्षेत्रों में रोजगार देना शुरु कर दिया.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस हस्तशिल्प के व्यवसाय में 50 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलता है. इसके अतिरिक्त प्रसंस्करण इकाई में भी 10 लोग कार्यरत हैं. इन हस्तशिल्पों में दीवार घड़ियां, योग मैट, पूजा मैट, रस्सी, बैग, प्लांटर्स, टोकरी और अन्य सामान शामिल हैं. बाजार में इनकी कीमत 100 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक की है.

किसानों की बढ़ी आमदनी

बुरहानपुर के किसानों को भी केले के पत्तों से अब अच्छी आमदनी होने लगी है. केले के पत्तों के फेंकने की बजाय वह अब इसे उचित मात्रा में बेच पा रहें हैं. मेहुल कहते हैं कि वह क्षेत्र के 50 से 100 किसानों से नियमित रूप से तना खरीदते हैं. ऐसे में किसान तनों को काटने और खेत को साफ करने के लिए अनावश्यक श्रम के खर्च से काफी बचत कर लेते हैं.

English Summary: Eco-friendly craft made from banana waste earns lakhs rupees
Published on: 20 January 2023, 03:09 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now