खरीफ सीजन में बढ़ानी है फसल की पैदावार, मई महीने में जरूर करें ये काम, कम खर्च में मुनाफा होगा डबल सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 9 November, 2022 2:24 PM IST
नौकरी छिनने के बाद मोती की खेती कर रजा मोहम्मद कमा रहे लाखों रुपये

कृषि जागरण लगातार अपने प्रिय पाठकों के साथ सफल किसान की सफलता से भरी कहानियों को साझा करता रहता है. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक ऐसे किसान की कहानी लेकर आए हैं, जो कभी शिक्षक की भूमिका निभाया करता था. लेकिन अब सफल किसान बन दूसरे किसानों को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं.

कोरोना ने छीनी शिक्षक की नौकरी

कहानी है राजस्थान के अजमेर के एक छोटे से गावं रसूलपुरा के रहने वाले रजा मोहम्मद की. कोरोना के दौरान कई लोगों की तरह इनकी भी नौकरी छीन गई. ये पहले अपने ही गांव के एक स्कूल में पढ़ाया करते थे, लेकिन कोरोना की लहर आने के बाद इनका स्कूल बंद हो गया और इसके साथ ही इनके आमदनी का जरिया भी.

नौकरी छिनने के बाद मोती की खेती कर रजा मोहम्मद कमा रहे लाखों रुपये

जहां चाह है वहां राह है

नौकरी छिनने के बाद रजा मोहम्मद दूसरी नौकरी की तलाश में जुट गएं. इस दौरान उन्होंने रोजगार की तलाश में लगभग हर जगह हाथ-पांव मार लिए लेकिन उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल सकी. हालांकि मोहम्मद रजा हार मानने वालों में से नहीं थे उन्होंने प्रयास करना बंद नहीं किया. मगर इस दौरान उन्हें अपनी दो बीघा खेती का ख्याल आया, जिससे उन्हें कोई खास मुनाफा नहीं हो रहा है. ऐसे में उन्होंने अपने पास के दो बीघा खेत में कुछ करने की सोची...और कहते हैं न की सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है. फिर क्या था वो चल पड़े अपने खेत में खेती करने.

नौकरी छिनने के बाद मोती की खेती कर रजा मोहम्मद कमा रहे लाखों रुपये

मोती की खेती कर कमा रहे लाखों

रजा मोहम्मद ने जब खेती करने की सोची तो किसी ने उन्होंने मोती की खेती के बारे में जानकारी दी. हालांकि इसकी खेती करने से पहले रजा बेहद डरे हुए थे और उनको लग रहा था कि ये बहुत कठिन होगा. लेकिन उन्होंने इसके बारे में अधिक जानकारी इक्टठा करने की सोची और इस दौरान उन्हें राजस्थान के किशनगढ़ के नरेंद्र गरवा के बारे में जानकारी मिली, जो बड़े पैमाने पर मोती की खेती करते है और बेहतर मुनाफा कमाते है. मोती की खेती में होने वाले मुनाफे के बाद रजा को इसकी खेती करने में दिलचस्पी आ गई है. इसके बाद इसके लिए सबसे पहले रजा ने इसकी खेती करने की ट्रेनिंग ली.

ये भी पढ़ें: इस एक फसल ने बदली महिला की किस्मत, 30 लाख रुपए के टर्नओवर की बनीं अकेली मालकिन..

नौकरी छिनने के बाद मोती की खेती कर रजा मोहम्मद कमा रहे लाखों रुपये

60 हजार लगा कर कमा रहें 2 से 2.5 लाख का मुनाफा

रजा ने मोती की खेती करने के लिए सबसे पहले 10 बाय 25 के आकार में तालाब का निर्माण कराया. रजा के मुताबिक, शुरुआत में उन्हें इसकी इसकी खेती करने में 60 से 70 हजार रुपये लगाने पड़े. अब रजा मोती की खेती कर डेढ़ से दो लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं. वही रजा ने इस बार 1000 सीपों से मोती की खेती की शुरुआत की, जिसके बाद उन्हें मुनाफे के तौर पर इस बार 2 से 2.5 लाख रुपये मिले हैं.

नौकरी छिनने के बाद मोती की खेती कर रजा मोहम्मद कमा रहे लाखों रुपये

मोती की खेती में रखें इन बातों का ख्याल

रज़ा के मुताबिक, मोती की खेती करने के दौरान पीएच का स्तर 7 से 8 के बीच होना चाहिए. इसके साथ ही अमोनिया का स्तर एक समान होना चाहिए. पानी का प्रवाह सही होना जरूरी है क्योंकि शैवाल की उपस्थिति में मोती का विकास तेजी से होने की संभावना होती है. 

नौकरी छिनने के बाद मोती की खेती कर रजा मोहम्मद कमा रहे लाखों रुपये
नौकरी छिनने के बाद मोती की खेती कर रजा मोहम्मद कमा रहे लाखों रुपये

रजा बताते हैं कि मोती की खेती करने के दौरान पीएच मीटर, थर्मामीटर, अमोनिया मीटर, एंटीबायोटिक्स, माउथ ओपनर, पर्ल न्यूक्लियस जैसे उपकरण खरीद लें. क्योंकि इसकी खेती में इनकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है. रजा के मुताबिक, मोती की खेती से फसल आने में 18 महीने का समय लगता है.

English Summary: Earned lakhs after losing the job by cultivating pearls, earning a profit of 2-2.5 lakhs on an investment of only 60 thousand!
Published on: 09 November 2022, 02:45 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now