हर एक व्यक्ति ने अपने जीवन में एक बार तो जरूर रिस्क लिया होगा और उसमें सफलता भी मिली होगी. ऐसे ही एक किसान ने भी अपनी खेती में रिस्क लिया और बढ़िया मुनाफा प्राप्त किया है. जी हां जिस किसान की हम बात कर रहे हैं वह पूर्णिमा के रुपौली के माधव नगर का रहने वाला खुर्शीद आलम है, जो ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं. उनका कहना है कि व्यक्ति बिना रिस्क लिए अधिक पैसा नहीं कमा सकता है. अगर वह अपनी आर्थिक तंगी में सुधार करना चाहते हैं, तो अपने जीवन में एक बार रिस्क जरूर लें.
खुर्शीद आलम ने खेती में रिस्क लेकर अपनी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, इन्होंने अपने खेत में ड्रैगन फ्रूट की खेती की और उसे अब वह कई सालों तक अच्छा मुनाफा पा सकते है. उनका मानना है कि वह ड्रैगन फ्रूट की खेती से लगभग 25 सालों तक घर बैठे सरलता से पैसा कमा सकते हैं.
25 दिनों के अंतराल पर टूट जाते हैं फल
किसान आलम बताते हैं कि वह पिछले 2 सालों से अपने 2 एकड़ खेत में ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. वह अपने खेत की फसल से लगभग 3 लाख का ड्रैगन फ्रूट बाजार में उच्च दाम पर बेच चुके हैं. साथ ही उनका कहना है कि इस साल के आखिर तक वह इसके फल की अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. आलम का कहना है कि उनके खेत से ड्रैगन फ्रूट के फल लगभग 25 दिनों के अंतराल पर टूट जाते हैं और फिर वह घर से ही मंडियों के व्यापारियों को करीब 150 प्रति किलों तक बेच देते हैं.
ड्रैगन फ्रूट की खेती में कमाई ही कमाई
किसान आलम के मुताबिक, ड्रैगन फ्रूट की खेती में किसान लाखों की कमाई सरलता से कर सकते हैं. इसकी 2 एकड़ खेती से ही 8 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है. इसकी खेती किसान को एक बार ही नहीं बल्कि सालों तक ही लाभ कमाकर देती है. यानी की ड्रैगन फ्रूट की खेती से एक किसान 25 साल तक लाखों की कमाई कर सकता है. क्योंकि इसकी खेती से प्रति माह फल मिलता है, जिसकी कीमत बाजार में अच्छी होती है.
ये भी पढ़ें: विविध खेती मॉडल अपना कर किसान रविकांत ने पेश की मिसाल, पंजाब विश्वविद्यालय ने किया पुरस्कृत
अन्य किसानों के लिए बने प्रेरणा
किसान आलम देश के अन्य किसानों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन गए है. इसके आस-पास के क्षेत्र में इन्हें ड्रैगन फ्रूट की खेती में एक अलग ही पहचान दिलाई है. बताया जा रहा है कि अन्य किसान भी इनके रिस्क को देखते हुए ड्रैगन फ्रूट की खेती को अपना रहे हैं.