Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 20 August, 2021 10:21 AM IST
Paddy

मरुस्थल द्वार कहें जाने वाले गाँव अलखपुरा ज़िला भिवानी में प्रगातिशिल किसान सुनील लांबा  वर्षो से तर-वत्तर सीधी बुवाई धान की खेती सफलतापूर्वक करते आ रहे हैं. पहले वे कपास की खेती करते थे, जिसमें कीटनाशकों के बार- बार छिड़काव से लागत बढने के साथ दूसरी समस्या भी आ रही थी. इस वजह से फसल चक्र बदल की ज़रूरत थी.

लेकिन उन दिनों (2005-2018)  पंजाब- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विभाग आदि पेप्सी कम्पनी के सहयोग से सीधी बुवाई धान के प्रदर्शन प्लाट सुखे खेत में लगवाकर बार–बार सिंचाई करवाते थे.

जिसमें बुवाई के बाद, पहले 20 दिनों में ही 5 सिंचाई लगने व खरपतवार की बहुतायत होने से किसान परेशान और धान फसल को बहुत नुकसान होता था. जिस वजह से किसानों के मन में सीधी बुवाई धान विधि के बारे कभी विश्वास नहीं बन पाया.

धान की खेती रही सफल

फिर सुनील ने वर्ष 2016 में, पूसा संस्थान करनाल के दौरे के दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ. वीरेन्द्र सिंह लाठर द्वारा संशोधित तर-वत्तर सीधी बुवाई तकनीक को देखा.

जिसमें धान की बुवाई 15 मई से 7 जून तक पहले पलेवा सिंचाई के बाद तैयार तर-वत्तर खेत में सीधी बुवाई के तुरंत बाद खरपतवारनाशी पेंडीमेथिलीन का छिड़काव करते हैं और पहली सिंचाई बुवाई के 15-20 दिन बाद करने से धान फसल लगभग खरपतवार मुक्त हो जाती है.

इस संशोधित तर-वत्तर सीधी बुवाई धान तकनीक से प्रेरित होकर सुनील ने गाँव अलखपुरा में वर्ष-2016 में 25 एकड़ भूमि पर धान की खेती की जो पूर्णता सफल भी रही.

उसके बाद से लगातार सुनील इस विधि से प्रति वर्ष 60-70 एकड़ भूमि पर खुद भी खेती करते आ रहे हैं और बाकि किसानों को भी प्रेरित करते रहे हैं. ज़िसमें रोपाई धान के मुकाबले लगभग एक तिहाही सिंचाई पानी और लागत की बचत होती है और झंडा रोग मुक्त पूरी पैदावार मिलती  है.

सुनील का हरियाणा सरकार से अनुरोध है कि भूजल संरक्षण के लिए, जिस तरह पंजाब सरकार ने वर्ष 2020 और 2021 में 6 लाख हेक्टेयर से ज्यादा भूमि पर सीधी बुवाई धान को प्रोत्साहित किया है, उसी तर्ज व भावना से प्रदेश के सभी सीधी बुवाई धान अपनाने वाले किसानों को 7000 रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशी बिना भेदभाव व अव्यावाहरिक शर्तो पर लागू की जाए

स्त्रोत- डॉ. वीरेन्द्र सिंह लाठर, कृषि वैज्ञानिक

English Summary: Direct seeding of paddy is also being done in desert areas
Published on: 20 August 2021, 10:32 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now