सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 24 February, 2022 3:34 PM IST
पढ़ाई छोड़ बेटियों ने शुरू की खेती

बेटे ही नहीं बेटियां भी घर को आर्थिक तौर पर मदद करती हैं. देश की बेटियां भी आज के समय में किसी से कम नहीं है. आज हम आपको ऐसी ही एक कहानी के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर एक नई कामयाबी को हासिल किया.

आपको बता दें कि यह कहानी तिरुवनंतपुरम के अत्तिंगल की दो बहनों शिवप्रिया जे एस और हरिप्रिया जेएस की है. जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेती भी करती थी.

गौरतलब की बात यह है कि जब इनके परिवार को वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ा, तो इन दोनों बहनों ने अपनी पढ़ाई को छोड़ खेतों के काम में लग गई. पांच साल पहले शुरू की खेती से यह दोनों बहने अब हर महीने लाखों की कमाई कर रही हैं.

सब्जियों का एक हिस्सा जमीन के मालिकों के पास (sabjiyon ka ek hissa jameen ke maalikon ke paas)

सर्वप्रथम इन दोनों बहनों ने अपने खेत में फलियां, लौकी, फूलगोभी, ककड़ी, गोभी, टमाटर और पुदीना आदि सब्जियों को बोया. हरिप्रिया जो पहले नौवीं कक्षा में पढ़ती थी वह बताती है, कि खेती के प्रति हमारे लगाव को देखते हुए पड़ोसियों ने सवा बीघा जमीन खेती करने के लिए दी. जिसका मालिकाना हर तीन लोगों के पास है.

उधर, वहीं ग्यारहवीं कक्षा की शिवप्रिया बताती है, कि जब हम सब्जियों को खेत से तोड़ते है, तो उन सभी सब्जियों का एक हिस्सा जमीन के मालिकों को भी देते है. इन दोनों बहनों ने यह भी बताया की, खेत के मालिकों ने हमें बहुत ही ज्यादा मदद की है.

स्टाफ रूम के बाहर खड़े रहते थे (staaph room ke baahar khade rahate the)

परिवार के सदस्यों का कहना है कि बीते पिछले साल से खेती ही हमारी वास्तविक आमदनी का एक मात्र जरिया रहा है. इसी खेत के कारण हम से कई लोग जुड़े हुए है, जो सीधे हमारे सामानों को हमसे खरीदते हैं और कुछ सब्जियों को हम बाजार में बेच देते हैं.

दोनों बहनों का यह भी कहना है, कि जब हमने शुरू में परिवार की मदद करने के लिए सब्जियों को लेकर अपने शिक्षकों के इंतजार में स्टाफ रूम के बाहर खड़े रहते थे, जिससे हमें बहुत शर्म आती थी. जिसके कारण से हम प्लेटाइम और मॉर्निंग असेंबली में शामिल नहीं हो पाते थे. लेकिन अब जब हम इस व्यवसाय से अपने परिवार की मदद करने में सक्षम हुए, तो हमें अपने ऊपर गर्व होता है. हमने जो कुछ किया सही किया.

दोनों बहन अवार्ड से सम्मानित (Both sisters honored with awards)

वर्तमान समय में यह ऑनलाइन कृषि सोसायटी की सदस्य बनी हुई है. जिसमें यह सब्जियों की खेती से संबंधित सभी जानकारियों को बताती रहती हैं. इनकी इस मेहनत और लगन को देखकर उनकी पंचायत ने इन दोनों को कुट्टी कृषक (Kutti Karshaka) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

य़हीं नहीं हरिप्रिया को खेत के आधे हिस्से में सब्जियों को लगाने के बेहतरीन तरीके के लिए मातृभूमि बीज कार्यक्रम (Mathrubhumi seed programme) में तीसरा पुरस्कार भी दिया जा चुका है.

English Summary: Daughters started farming after leaving studies, now earning lakhs of rupees
Published on: 24 February 2022, 03:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now