आज हम बात कर रहे है बिहार के कन्हैयाचक गांव के किसान समीर कुमार चौधरी के बारे में, जो एक नर्सरी चलाते है. उनकी नर्सरी बिहार में काफी लोकप्रिय है. लोग दूर-दराज़ से उनकी नर्सरी में आते है. समीर चौधरी की नर्सरी इसलिए इतनी लोकप्रिय है क्योंकि उनकी नर्सरी में गर्म मसाले और चंदन के कई पौध हैं.
समीर की नर्सरी में हर तरह के मसाले उपलब्ध है. वह पोली - ट्री, शीशम, चंदन, लाल मिर्च आदि की खेती के साथ -साथ कटहल और अमरूद की भी खेती करते हैं. उनके पास कुल 7 से 8 एकड़ ज़मीन है जिस पर वह खेती करते हैं.
लोग उनसे बड़ी मात्रा में यह सब मसाले और सब्ज़िया खरीदते है. वह ज्यादा लोकप्रिय अपने मसालों और चन्दन की खेती की वजह से है. इसी की वजह से ही उनकी ज्यादा आमदनी होती है.
उनकी आमदनी का एक मात्र सहारा उनकी नर्सरी है जिसका उन्होंने बड़े प्यार से नाम रखा है "वाण गंगा नर्सरी " अब उनकी यह नर्सरी पुरे बिहार में लोकप्रिय बनती जा रही है. मसालों की बढ़ती मांग की वजह से आज वह सालाना 6 -7 लाख रुपये का लाभ कमा रह हैं. आने वाले समय में उनके मसाले आदि दूसरे राज्यों में भी निर्यात किये जायेंगे.
किसी भी प्रकार के मसाले और चंदन खरीदने के लिए आप यहां से पूर्ण जानकारी ले सकते हैं.
पता : वाण गंगा नर्सरी
जिला खगड़िया सुदूर कन्हैयाचक गांव (बिहार )
ऐसी ही जानकारियां पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे -