Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 20 March, 2020 1:29 PM IST

किसानों के लिए मधुमक्खी पालन बहुत फायदे का व्यवसाय है. अगर इस व्यवसाय को कड़ी मेहनत और अच्छी देखभाल से किया जाए, तो आप बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. इस बात को हरियाणा के किसान जगपाल सिंह फोगाट ने सच साबित कर दिखाया है, तो आइए आपको जगपाल सिंह फोगाट की सफलता की कुंजी के बारे में बताते हैं.

कड़ी मेहनत से तैयार किया नेचर फ्रेश हनी

इस व्यवसाय में जगपाल सिंह फोगाट पिछले 19 सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद से ही मधुमक्खी पालन की शुरुआत कर दी थी. उस समय उनके पास सिर्फ 30 मधुमक्खी बॉक्स थे, लेकिन आज वह इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि उनके पास करीब 6 हजार से ज्यादा मधुमक्खी के बॉक्स हैं. इसके साथ ही 15 मधुमक्खी किसानों का समूह है. यह समूह मधुमक्खी पालन कर शहद तैयार करता है, जो कि बाजार में नेचर फ्रेश हनी (Nature Fresh Honey) के नाम से प्रचलित है. यह केसर, टीक, लीची, तिल, तुलसी, नीम, अजवायन के फूल का शहद उपलब्ध कराता है.

कई मुश्किलों का किया सामना

मधुमक्खी पालन में जगपाल सिंह फोगट ने कई बड़ी मुश्किलों का सामना किया है. इस व्यवसाय में उनके परिवार ने भी साथ नहीं दिया था, लेकिन फिर भी उन्होंने इस व्यवसाय को किया. इसके बाद वह सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए. आज उनके परिवार को भी उन पर गर्व महसूस होता है दरअसल, जगपाल सिंह फोगट का मानना है कि मधुमक्खी पालन के व्यवसाय को अगर मन लगाकर किया जाए, तो इससे बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है.

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 

एक लंबे समय की कड़ी मेहनत के बाद जगपाल सिंह फोगाट को सफलता हासिल हुई. इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई अन्य पुरस्कारों से भी नवाज़ा गया है. वह मधुमक्खी पालन को सामाजिक कार्य की तरह मानते हैं, इसलिए वह इस व्यवसाय से काफी संतुष्ट हैं. वह एक दोस्त के रूप में मधुमक्खी के साथ काम करते हैं और उनके जीवन को बचाने के लिए उन्हें दूसरे राज्यों में समय-समय पर बदलते ररते हैं. बता दें कि बिना वनस्पतियों के मौसम में उन्हें जीवित रहने के लिए शहद भी वे खिलाते हैं.

नेचर फ्रेश हनी की खासियत

यह शहद स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा कहा जाता है. इसकी खासियत है कि यह शरीर से जुड़ी हर बीमारी के लिए उपलब्ध है. इससे हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है. यह एकदम प्राकृतिक रूप से तैयार किया जाता है. इसके सेवन से कई बीमारियों का इलाज घर बैठे हो जाता है.

मुनाफ़े की बात

जगपाल सिंह फोगाट का मानना है कि पहले बाजारों में शहद की अच्छी कीमत मिल जाती थी, लेकिन समय के साथ-साथ इसकी कीमतों में गिरावट आती गई. 80 से 85 रुपये प्रति किलो ग्राम बिकने वाला शहद अब केवल 60 से 65 रुपये प्रति किलो ग्राम बिकता है. फिलहाल वह इस व्यवसाय से काफी खुश हैं.

ये खबर भी पढ़ें: खुशखबरी: सैटेलाइट से होगा फसलों का आकलन, मिलेंगे कई फायदे

English Summary: beekeeping changed the life of a farmer
Published on: 20 March 2020, 01:32 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now