खरीफ सीजन में बढ़ानी है फसल की पैदावार, मई महीने में जरूर करें ये काम, कम खर्च में मुनाफा होगा डबल सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 15 February, 2022 5:16 PM IST
Beekeeping Farming

पैसा कमाने के लिए किसी अच्छे कॉलेज की डिग्री होना जरूरी नहीं है. अगर आपके पास पैसा कमाने का सही तरीका और लगन है, तो आप कुछ समय में ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं. एक ऐसी ही लगन के बल पर पंजाब के जसवंत सिंह तिवाना ने बुलंदियां हासिल की हैं. जी हाँ, उन्होंने मधुमक्खी पालन से कम समय में अच्छा मुनाफ कमाया है.

दरअसल, पंजाब के रहने वाले जसवंत सिंह तिवाना ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की थी, लेकिन उन्हें एक अच्छा जीवन जीने की बहुत इच्छा थी, इसलिए उन्होंने पैसा कमाने के लिए मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू किया. जिसे वो वर्तमान में अच्छा पैसा कमा रहे हैं. तिवाना का कहना है कि  शुरुआत में वे अपनी खुद की जमीन पर खेती-बाड़ी करते थे, लेकिन खेती से अधिक मुनाफा नहीं मिला था. इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए इलेक्ट्रीशियन का भी काम किया. उसी दौरान जसवंत के एक दोस्त ने उन्हें मधुमक्खी पालन के बारे में बताया.

दोस्त के बताये आइडिया पर उन्होंने मधुमक्खी पालन (Beekeeping)  का व्यवसाय शुरू किया. उन्होंने मात्र 200 से शुरू किया मधुमक्खी पालन और आज इस समय वह 2 करोड़ रूपए सालाना कमा रहे हैं.

इसे पढें - Bee Keeping: मात्र 20,000 रुपए में शुरू करें मधुमक्खी पालन, जानिए इसके व्यवसाय से जुड़ी अहम जानकारी

उनकी कामयाबी पूरे पंजाब में मशहूर है. उन्होंने मधुमक्खी पालन में इस्तेमाल होने वाले ‘बी बॉक्स’ और ‘हनी एक्सट्रैक्ट’ जैसे उपकरण भी कम दाम में बनाना शुरू कर दिया. देशभर में ऑर्गेनिक शहद की मार्केटिंग भी कर रहे हैं. अपने बिजनेस को वे ‘Tiwana Bee Farm’ नाम से चलाते हैं. इसके अलावा वह किसानों को बी फार्मिंग (Bee farming) की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. 

इटालियन मधुमक्खियां का करते हैं पालन (Italian Bees Follow)

जसवंत, तिवाना मधुमक्खी पालन में  इटालियन मधुमक्खियां पालते हैं, क्योंकि उनका कहना है कि दूसरी मक्खियों की तुलना में उन्हें इससे तीन गुना अधिक कमाई होती है.

जसवंत सिंह बताते हैं, 'आम मधुमक्खियों का पालन किया जाए, तो साल में एक बॉक्स से करीब 15 किलो ही शहद का उत्पादन होता है, जबकि इटालियन मधुमक्खियों से करीब 60 किलो शहद का उत्पादन होता है. इटालियन मधुमक्खियों की प्रजनन क्षमता भी ज्यादा है. इससे एक बॉक्स मधुमक्खी से तीन बॉक्स मधुमक्खी और फिर उससे कई बॉक्स तैयार होते हैं. ये मधुमक्खियां ज्यादा काटती भी नहीं.'

English Summary: bee farming: start this business with just Rs 200, you will get Rs 2 crore annually
Published on: 15 February 2022, 05:20 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now