खेती कर एक सफल किसान बनने की इच्छा तो हर एक किसान की होती है, लेकिन इस कार्य में सफलता सिर्फ कुछ लोगों को ही मिल पाती है. किसी भी काम में सफल बनने के लिए मेहनत के साथ-साथ दृढ़ निश्चय और लगन की जरुरत होती है. ऐसी ही सफलता की कहानी लिखी है उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले एक किसान शोभनाथ ने, जो सिर्फ धनिए की खेती से ही हर वर्ष लाखों की कमाई कर रहे हैं.
कृषि विज्ञान केंद्र से ली मदद
शोभनाथ पिछले 20 सालों से खेती का काम कर रहे हैं. इनके इस काम में उनका पूरा परिवार लगा हुआ है. उन्होंने वर्ष 2015 से सिर्फ धनिया की खेती करना शुरु की. वह बताते हैं कि शुरु में उनको काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा लेकिन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की मदद से उनकी खेती और ज्यादा बेहतर और लाभकारी बन गई.
जैविक तरीके से खेती
शोभनाथ बताते हैं कि वह धनिया की खेती में सिर्फ जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए वह खुद घर पर ही गोबर के खाद के अलावा नीम के बीज से तैयार खाद का इस्तेमाल करते हैं. इस कारण उनके धनिया की बाजार में काफी अच्छी मांग रहती है.
कमाई
शोभनाथ हर साल सिर्फ धनिया की खेती से ही 10 से 12 लाख रुपये तक की कमाई करते हैं. वह बताते हैं कि शुरुआत में बाजार न मिलने के कारण उनकी फसल खराब हो जाती थी फिर उन्होंने घर पर ही कोल्ड स्टोरज की व्यवस्था की और इससे धनिया की कटाई के बाद यह कई दिनों तक आराम से स्टोर करके रखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: गाजर की खेती कर बदली किस्मत, जानें सफलता की कहानी
लोगों को दे रहे प्रशिक्षण
शोभनाथ बताते हैं कि उनकी इस सफलता के बाद उनके आस-पास के गांव के लोग उनसे जैविक खेती के तौर तरीकों को सीखने आ रहे हैं और इन सब के बीज आज कल युवाओं का खेती की तरह रुझान काफी ज्यादा बढ़ा है.