वर्त्तमान समय में हर कोई बिजनेस करना चाहता है, क्योंकि नौकरी पर तो अब लोगों को भरोसा ही नहीं रहा. पता नहीं कब निकाल दें. तो ऐसे में अगर आप गाँव में रहते हैं और बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो हमारा ये लेख आपके लिए काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है.
दरअसल, आज हम आपके लिए ऐसे कम निवेश वाले बिजनेस आइडियाज (Low Investment Business ideas) लेकर आये हैं, जो आपको कम समय में ही अच्छा खासा मुनाफा (Profitable Business Ideas) करवा सकते हैं. तो आइये जानते हैं इन गाँव के बिजनेस आइडियाज (Rural Business ideas) के बारे में विस्तार से...
इसके लिए आपको शुरू में थोड़ा पैसा निवेश करना पड़ेगा, गेहूं, चावल रखने के लिए एक गोदाम भी लेना होगा ताकि इसे आप कीमतें बढ़ने पर बाज़ार में उचित मूल्य पर बेच सकें. इस बिजनेस से कम निवेश में ही आप थोड़े समय में बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
आटा, राइस चक्की (Flour, Rice Mill Business)
अगर आप अपने गाँव में बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो आप आटा, राइस चक्की मिल खोल सकते हैं, क्योंकि ये ऐसा बिजनेस है जोकि सदाबहार है. इसे ऐसी जगह खोले जहां पर खेती ज्यादा होती है. जिससे किसान अपनी फसल के उत्पादों को पिसवाने के लिए आपके पास आए. इसमें आपको शुरू में 50 हजार से 1 लाख तक का निवेश करना होगा.
जिसके बाद से आपका बिजनेस धीरे –धीरे ग्रो करने लगेगा. अगर आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तब आपको इस बिजनेस के लिए लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.