Top 5 Business Ideas- त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और बाजार में भी धीरे-धीरे भीड़ बढ़नी शुरु हो गई है. ऐसे में अगर आप मार्केट में अपना खुद का बिजनेस करते हैं, तो आप हर दिन अच्छी कमाई कर सकते हैं. जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि अगले महीने दिवाली का त्योहार है और साथ ही अन्य त्योहार भी हैं. ऐसे में आप इस फेस्टिव सीजन में बिजनेस कर मोटी कमाई कर सकते हैं. वहीं, आज हम आपके लिए जो 5 बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, उन्हें आप कम बजट में आसानी से बाजार में शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस 5 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे.
वहीं, इन बिजनेस को आप अपनी नौकरी के साथ यानी की पार्ट टाइम के तौर पर भी कर सकते हैं. मालूम हो कि दशहरा, दिवाली और नवरात्रि के सीजन में पूजा-हवन सामग्री, इलेक्ट्रिक लाइट्स, डेकोरेशन प्रोडक्ट्स और मिट्टी के दिए आदि के बिजनेस काफी चलते हैं.
पूजन सामग्री का बिजनेस
15 अक्टूबर,2023 से नवरात्रि शुरू हो रही है. इन दिनों पूजा सामग्री की मांग बाजार में सबसे अधिक होती है. ऐसे में अगर आप मार्केट में अपनी खुद की एक छोटी से पूजा सामग्री की दुकान खोल लेते हैं, तो आप इससे हर दिन हजारों की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको 5 से 10 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे. जोकि धूप, अगरबत्ती और अन्य कई पूजा की सामग्री को खरीदने में खर्च होगा. इसके बाद आप रोजाना 2,000 रुपए तक की बढ़िया कमाई सिर्फ पार्ट-टाइम काम करके कर सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स का बिजनेस
दिवाली के त्योहार पर भारत के लगभग हर एक घर व ऑफिस को रंगीन लाइट्स से सजाया जाता है. इस तरह से बाजार में रंगीन लाइटों की डिमांड सबसे अधिक होती है. ऐसे में अगर आप बाजार में इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स का बिजनेस छोटे स्तर पर करते हैं, तो आप इसे रोजाना हजारों की कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस सजावटी लाइट्स को खरीदकर अपने बाजार में बेचना है.
डेकोरेटिव आइटम्स का बिजनेस
त्योहार के सीजन में डेकोरेट सामान सबसे अधिक बिकते हैं. ऐसे में आप बाजार में एक छोटे से स्टॉल पर डेकोरेटिव सामानों को बेचना शुरू करते हैं, तो आप इससे बढ़िया कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप दिवाली तक पार्ट-टाइम के तौर पर कर सकते हैं. क्योंकि इस दौरान इनकी डिमांड अधिक होती है और साथ ही अच्छी कीमत भी मिलती है.
मिट्टी के दिए का बिजनेस
दिवाली के शुभ मौके पर मिट्टी के दिए की मांग भी अधिक होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली के मौके पर मिट्टी के दिए से घर को रोशन किया जाता है. ऐसे में आप अलग-अलग तरह के सजावटी दिए को बाजार में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें आपको मामूली निवेश करने की आवश्यकता होगी और वहीं कमाई मोटी होती है.
ये भी पढ़ें: 50 हजार रुपए में शुरू करें यह बिजनेस, सीजन पर होगा मोटा मुनाफा
मूर्ति और मोमबत्ती का बिजनेस
नवरात्रि, दशहरा और दिवाली के त्योहार में मूर्ति और मोमबत्ती की मांग सबसे अधिक होती है. लोगों के द्वारा बाजर में इन्हें अच्छे दाम पर खरीदा जाता है. नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रुपों की मूर्ति और दशहरा व दिवाली पर मूर्ति और मोमबत्ती दोनों ही खरीदी जाती है. ऐसे में आप बाजार में इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरु कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.