Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 15 November, 2022 6:06 PM IST
इन व्यवसायों को शुरू कर आप लाखों कमा सकते हैं.

खेती (Agriculture) या इससे जुड़े काम (Agricultural Work) अब परम्परागत नहीं रह गए. बदलते समय के साथ इस क्षेत्र में भी आए दिन बदलाव देखने को मिल रहे हैं. विज्ञान और प्रौद्योगिकी (science and technology) इस बदलाव के अहम कारक हैं.

देखा जाए तो ये बदलाव कृषि क्षेत्र को विकास और विस्तार की ओर लेकर जा रहे हैं. इस क्षेत्र में लगातार नए-नए रास्ते सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि खेती में अब नई पढ़ी-लिखी पीढ़ियां भी हाथ आज़मा रही हैं. हमने कोरोना काल के दौरान ख़ासतौर पर देखा है कि, कई लोगों ने शहरों से वापस गांव जाकर खेती-बाड़ी के क्षेत्र में नई शुरूआत की और वो सफल भी हुए. आप भी अगर गांव में रहते हैं और रोज़गार की तलाश में हैं या कृषि क्षेत्र में अपना हुनर आज़माना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए है. हम आपको आगे बताएंगे उन व्यवसायों (Agriculture Businesses) के बारे में जिनको शुरू कर आप लाखों कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो व्यवसाय-

कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage):

इस बात का अंदाज़ा आपको भी होगा कि गांवों में यहां तक की ज़्यादातर कस्बों में कोल्ड स्टोरेज का प्रबंध नहीं होता है, जिससे फल-सब्ज़ियां ख़राब होती हैं और उनकी बर्बादी होती है. आप कोल्ड स्टोरेज शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. शुरूआत छोटे कोल्ड स्टोरेज से करें.

जैविक खेती (Organic Farming):

खेतों में रसायनों (Chemicals) के इस्तेमाल ने न सिर्फ़ भूमि की उर्वरा शक्ति को प्रभावित किया है बल्कि इंसानों और जानवरों की सेहत को भी नुक़सान पहुंचाया है. ऐसे में लोग अब ऑर्गेनिक फल-सब्ज़ियों को ख़रीदना पसंद करते हैं. आप भी ऑर्गेनिक खेती शुरू करके बाज़ार की इस डिमांड को पूरी कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ऑर्गेनिक उत्पादों की चाह रखने वाले लोग ज़्यादा क़ीमत अदा करके भी सामान ख़रीद लेते हैं. ऑर्गेनिक खेती वर्तमान और भविष्य दोनों की ज़रूरत है. आप इस क्षेत्र में उतर कर लाखों कमा सकते हैं.

पशु पालन और मुर्गी पालन (Animal Husbandry and Poultry Farming)-

मुर्गी, पत्तख, गाय, बकरी, भैंस, भेड़ और सुअर इत्यादि जानवरों को पालना हमेशा फ़ायदे का सौदा रहा है. आप पशु पालन या मुर्ग़ी पालन करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. ये एवरग्रीन बिज़नेस है. अच्छी बात ये है कि कम पूंजी के बावजूद आप ये काम शुरू कर सकते हैं. बस आपको थोड़ी जगह की ज़रूरत पड़ेगी.

बीज स्टोर (Seed Store)-

अगर आप गांव में बीज स्टोर या फ़र्टिलाइज़र स्टोर (Fertilizer Store) खोलते हैं तो इससे आपको कमाई होगी और किसानों की बीज और फ़र्टिलाइज़र की ज़रूरत पूरी होगी. बीज या उर्वरक स्टोर खोलने पर सरकार सब्सिडी भी देती है. ध्यान रहे कि हर राज्य के हिसाब से सब्सिडी अलग-अलग होती है.

मिट्टी परीक्षण केंद्र (Soil Testing Center):

गांव के किसानों को अपने खेत की मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी का पता लगाने के लिए दूर-दराज़ या शहर जाना पड़ता है. इससे उनका पैसा और समय दोनों बर्बाद होता है. आप अपने गांव में मिट्टी जांच केंद्र खोल सकते हैं, इससे किसानों को सुविधा होगी और ये आपकी आय का बढ़िया श्रोत साबित होगा. अगर आप मिट्टी परीक्षण केंद्र खोलना चाहते हैं तो सरकार की तरफ़ से इसके लिए आपको अनुदान भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः शुरू करें सालभर डिमांड में रहने वाली इस फ़सल की खेती, कमाएं लाखों

उम्मीद है हमारे ये बिज़नेस आइडिया आपको पसंद आएंगे और आपके लिए बेहतर साबित होंगे.

English Summary: top 5 business idea for agriculture
Published on: 15 November 2022, 06:07 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now