Swadeshi Business: अगर आप नौकरी के अलावा अधिक कमाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए बिजनेस काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. आज के समय में सरकार के द्वारा भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक मदद कर रही है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को आत्मनिर्भर बनाने पर लगातार जोर दे रही है. इसी क्रम में सरकार के द्वारा लगातार लोगों को स्वदेशी बिजनेस/ Swadeshi Business अपनाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है. देखा जाए तो लोगों के द्वारा भी इस बिजनेस को अधिक अपनाया जा रहा है.
इस अगर आप भी स्वदेशी बिजनेस को शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसे 3 टॉप स्वदेशी बिजनेस आइडिया (2 Top Swadeshi Business Ideas) लेकर आए हैं, जिसे शुरू कर आप हर महीने मोटी कमाई सरलता से कर सकते हैं. ऐसे में आइए इन 3 टॉप बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जानते हैं...
स्वदेशी बिजनेस क्या है? (What is Swadeshi Business?)
जिस भी उत्पाद की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन अपने ही देश में की जाए उसे स्वदेशी बिजनेस कहां जाता है. सरल भाषा में कहा जाए तो उत्पाद को अपने देश में भी बनाया और बेचा जाए, तो उसे स्वदेशी बिजनेस की श्रेणी में रखा जाता है. आज के समय में देश की कई बड़ी-बड़ी कंपनियां स्वदेशी उत्पादों का निर्माण कर रही हैं, जिससे वह हर महीने अच्छा मुनाफा कमा रही है.
3 टॉप स्वदेशी बिजनेस आइडिया/3 Top Swadeshi Business Ideas
-
स्वदेशी टूथपेस्ट/ Swadeshi Toothpaste
-
फ्रूट जैम और जूस/Fruit Jam and Juice
-
कपड़ों का बिजनेस/ Clothing business
स्वदेशी टूथपेस्ट बिजनेस (Indigenous toothpaste making business)
अगर आप जड़ी-बूटियों/ herbs की अच्छी समझ रखते हैं, तो ऐसे में स्वदेशी टूथपेस्ट का बिजनेस/ Swadeshi toothpaste business आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. दरअसल, आप आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की मदद से स्वदेशी टूथपेस्ट का निर्माण कर सकते हैं. आजकल लोग आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बने टूथपेस्ट का इस्तेमाल अधिक से अधिक कर रहे हैं. भारतीय बाजार में इस तरह के टूथपेस्ट की मांग काफी अधिक होती है. ये ही नहीं हमारे भारत में ऐसे कहीं कंपनियां हैं, जो आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों की मदद से टूथपेस्ट बनाती है. जैसे कि- पतंजलि, डाबर, विक्को, विको वज्रदंती आदि.
फ्रूट जैम और जूस बनाने का बिजनेस (Fruit jam and juice making business)
फ्रूट जैम और जूस जैसे स्वदेशी बिजनेस/ Swadeshi Business को शुरू कर आप हर महीने हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत को सही रखने के लिए इस तरह के जूस का सेवन करते हैं. इस तरह के बिजनेस को शुरू कर देश की कई कंपनियां अच्छा पैसा कमा रही हैं. जैसे पतंजलि, इंडाना, प्रिय, रसना, फ्रूटी आदि. ऐसे में आप भी अपने किसी भी नजदीकी बाजार में जैम, जूस, और कोल्ड ड्रिंक बनाकर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कम लागत में शुरू करें ये टॉप 7 बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
कपड़ों का बिजनेस (Clothing business)
आज के समय में कपड़ो का बिजनेस मोटी कमाई का अच्छा विकल्प है. आप खुद का एक ब्रैंड रजिस्टर करके कपड़ों का बिजनेस (Clothing business) शुरू कर सकते हैं. इस तरह आप अपने द्वारा बनाए जाने वाले कपड़ों के बिजनेस को दुनियाभर में फैला सकते हैं. इससे आपको और देश को एक नई पहचान मिलेगी.