आज हम आपको गाय के गोबर से बनी एक ऐसी लकड़ी के बारे में बताएंगे जिसकी माँग आज पहले की अपेक्षा कई गुना बढ़ गई है. अभी तक हम गोबर के जो भी उपले बनाते थे उनके लिए हम गोबर को एक जगह एकत्र कर के हाथों से पाथने का काम करते थे. उसके बाद उन्हें सूखने के लिए एक जगह रख देते थे. लेकिन अब आपको यह नहीं करना होगा. आपको हम आज एक ऐसी मशीन के बारे में बताएंगे जिससे आप गोबर से बनी लकड़ी को तैयार कर सकते हैं.
गोबर की लकड़ी बनाने की मशीन
Dung Machine बाज़ार आज के समय में बहुत आसानी से मिल जाएगी. आपको इस मशीन में एकत्र किए गए गोबर को डालना होता है. जिसके बाद का काम यह मशीन खुद ही करती है. आपको गोबर मशीन में डालने के बाद यह मशीन खुद ही गोबर से लकड़ी बनाकर मशीन से बाहर निकलती जाएगी. इसमें आपका काम उन उपलों के टुकड़ों को व्यवस्थित रूप से सूखने के लिए रखने का है.
कितना खर्चा आता है इस मशीन को लगाने के बाद
अगर आप इस मशीन को अपने प्लांट पर लगाते हैं तो आपको इसमें केवल बिजली का खर्चा आयेगा. यह मशीन केवल 5 HP की होती है. अगर हम इसके बिजली खर्चे की बात करें तो यह लगभग प्रति घंटे एक यूनिट बिजली की खपत करती है. और यह एक घंटे में 100 से ज्यादा उपले बना कर तैयार कर देती है. इस मशीन में आप उपले गोल आकार की जगह ईंट के आकर या चौकोर या लम्बे में मोटे पाइप के समान आकर के उपले निकाल सकते हो. इन आकर के कारण ही इसे गोबर की लकड़ी भी कहा जाता है.
कहां कर सकते हैं बिक्री
इस मशीन को लगाने के बाद आप अपनी कमी में और भी वृद्धि कर सकते हो. अगर आप एक डेयरी के संचालक हैं तब तो यह मशीन आपके लिए और भी कीमती हो जाती है. आप इसकी बिक्री के लिए सबसे पहले तो अपने आसपास की ऐसी जगहों में संपर्क कर सकते हैं जहां रोजाना लकड़ी की जरुरत पड़ती हो. जिनमें होटल, ढाबे से लेकर शमशान घाट भी हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- इस विधि से घर के गमलों में तैयार करें इलायची का पौधा
इसके बाद आप इन उपलों की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर भी कर सकते हैं. जिनमें आप खुद की वेबसाइट तो बना कर बेच ही सकते हैं साथ ही अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी वेब साइट्स पर भी बेच सकते हैं. ऑनलाइन बेचने पर आपको इनकी कीमत कई गुना तक ज्यादा मिलती है.