खरीफ सीजन के खत्म होने के बाद जब फसल की कटाई पूरी हो जाती है, तब किसानों के बीच बड़ी समस्या आती है पराली की. किसान अक्सर फसल के अवशेष को खेतों से खत्म करने के लिए उसे जला देते हैं, मगर उससे उत्पन्न होने वाला धुंआ वातावरण को बहुत दूषित करता है.
इतना ही नहीं इससे उत्पन्न प्रदूषण दूसरे राज्य की हवा भी दूषित करता है. लेकिन आज हम आपके इसके समस्या का हल लेकर आए हैं. आज हम आपको एक ऐसा आइडिया बताने जा रहे हैं, जिससे पराली की समस्या तो खत्म होगी ही साथ में एक अच्छी कमाई भी होगी.
पराली से कैसे करें बिजनेस
पराली से बर्तन
-
देखा जाए तो बाजार में कचरे की कोई कीमत नहीं मिलती है, लेकिन पराली से आप ऐसे बर्तन बना सकते हैं जिससे आपको मुनाफा मिलेगा.
-
धान के अवशेषों को खेतों से निकालने के बाद उसे छोटे–छोटे टुकड़ों में काट लें.
-
बाद में इस पराली की अच्छे से धुलाई कर लें. जिससे पराली से रेत और धूल हट जाए.
-
इसके बाद पराली को भाप पर पका लें. ताकि उसका पेस्ट बनाया जाए और नरम बन जाए.
-
इसके बाद तैयार पेस्ट से प्लेट व कटोरी बनाई जा सकती है.
-
देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार ने पहले से बैन लगा दिया है. जिसके बाद पराली से बने नॉन प्लास्टिक सिंगल यूज बर्तन की मांग बहुत अधिक बढ़ चुकी है. आप पराली से बर्तन बना सकते हैं जो कि सस्ता होने के साथ ही ईको फ्रैंडली भी है.
-
अधिक मांग होने के कारण बाजार में यह जल्द खरीदा जाएगा.
-
इसके अलावा आप पराली से स्ट्रॉ भी बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Rabbit Farming: खरगोश है आपके लखपति बनने की चाबी, जानें कैसे होगी मोटी कमाई
खास बात यह कि इसे किसान छोटे लेवल पर भी शुरू कर सकते हैं. जिससे किसानों की समस्या का समाधान तो होगा ही साथ में किसानों के लिए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. किसान इसके समाधान के लिए पहले से ही आगे आते रहे हैं. मगर जानकारी के अभाव व समाधान न होने के कारण किसान मजबूरन पराली को जला देते हैं. लेकिन अब कई बड़ी संस्था व सरकार भी किसानों के इस समस्या से निपटारे के लिए आगे बढ़ रही है.