देश में विभिन्न-विभिन्न प्रकार के उत्पादों का निर्माण होता है, साथ ही उनका डिस्ट्रीब्यूशन भी किया जाता है. इन उत्पादों को अपने देश में बनाया जाए, तो वह स्वदेशी उत्पाद (Swadeshi Products) बन जाते हैं. अगर अपने ही देश में उनका डिस्ट्रीब्यूशन करके पैसा कमाया जाए, तो वह स्वदेशी बिज़नेस (Swadeshi Business) बन जाते हैं. आजकल स्वेदशी उत्पाद और बिजनेस अपनाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है, इसलिए हम एक बार फिर स्वेदशी बिजनेस आइडिया (Swadeshi Business Idea) लेकर आए हैं. इन बिजनेस को कम से कम लागत में आसानी से शुरू किया जा सकता है. इसको शुरू करने में सरकार सब्सिडी (Government subsidy) पर लोन भी देती है.
डेयरी का बिजनेस (Dairy Business)
यह स्वदेशी बिजनेस बहुत अच्छा और प्रचलित माना जाता है. आजकल बाजार में दूध, दही, पनीर, मावा औऱ छाछ की डिमांड हमेशा बनी रहती है. ऐसे में आप स्वदेशी प्रोडक्ट बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. अगर आप डेयरी के मालिक बनना चाहते हैं, तो इसमें सरकारी भी आपकी पूरी मदद करती है. इस बिजनेस से हर महीने हजारों-लाखों रुपए की आमदनी हो सकती है.
ये खबर भी पढ़े:High Earning Business Idea: युवाओं के लिए ज्यादा आमदनी देने वाले 3 बिज़नेस आइडिया, जो बना सकते हैं लखपति
चाय और कॉफी का बिजनेस (Tea and coffee business)
देश में चाय और कॉफ़ी का बिज़नेस काफी प्रचलित है. बता दें कि चाय उत्पादन में टाटा एक स्वदेश कंपनी है, तो वहीं कॉफ़ी उत्पादन में सीसीडी का नाम सबसे आगे रहता है. इस तरह आप भी चाय और कॉफी के बिजनेस से जुड़ सकते हैं. इसमें आपको सफलता ज़रूर मिलेगी. शायद इस स्वदेशी बिज़नेस को करने में बैंक से थोड़ा लोन लेना पड़ सकता है, लेकिन यह बिजनेस समय के साथ आगे बढ़कर बहुत अच्छा मुनाफ़ा देगा.
कपड़ो का बिजनेस (Clothing business)
देश में आप खुद का एक ब्रैंड रजिस्टर करके कपड़ों का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं. इससे आपको और देश एक नई पहचान मिलेगी. आप अपने द्वारा बनाए जाने वाले कपड़ों के बिजनेस को दुनियाभर में भी फैला भी सकते हैं.
बिजनेस से मुनाफ़ा (Business profits)
इन स्वदेशी बिजनेस को शुरू करने से देश और आप, दोनों आत्मनिर्भर बन पाएंगे. अगर पूरी जानकारी और लगन से इन बिजनेस को किया जाए, तो आप इनसे हर महीने हजारों-लाखों की आमदनी कमा सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े:Transport Business Idea: कम निवेश में शुरू होने वाले 3 ट्रांसपोर्ट बिजनेस आइडिया जिनसे हर महीने होगी जबरदस्त कमाई