अगर आप भी कम पैसे में अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस का आईडिया लेकर आये हैं, जिसमें आप कम निवेश में अच्छी कमाई कर सकते हैं. दरअसल हम रिटेल मेडिकल बिजनेस (whole sale medical business) की बात कर रहे हैं.
बता दें कि जेनेरिक आधार (Generic Aadhaar) एक ऐसा मेडिकल बिजनेस है, जिमसें कम निवेश में आप हर महीने लाखों की कमाई कर सकते हैं. Generic Aadhaar एक फार्मेसी बिजनेस है. जिसमें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में यह बिजेनस कर सकते हैं. ऐसे में आइये इस बिजनेस की खासियत के बारे में जानते हैं-
कितना निवेश करना पड़ेगा?
जेनरिक आधार में आपको केवल शुरूआती दौर में 1 लाख रूपए का निवेश करना होगा. इस बिजनेस में हर महीने 10 लाख रूपए तक कमा सकते हैं. बता दें कि जेनरिक दवा स्टार्टअप कंपनी दुकानदार को 40 फीसदी तक का मार्जिन देती है एवं ग्राहकों को 80 फीसदी छूट मिलती है. इस जेनेरिक फार्मेसी में हर तरह की दवाइयाँ बनती हैं.
जानिए कैसे लें जेनेरिक कंपनी की फ्रेंचाइजी (Know How To Get Generic Company Franchise)
अगर आप जेनरिक दवा स्टार्टअप कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आप कंपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर https://genericaadhaar.com/ जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसमें अप्लाई करने के लिए आपको ऑनलाइन एक फार्म मिलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल, नंबर, ई – मेल आइडी समेत जरूरी जानकारी भरना होगा.
जेनेरिक कंपनी फ्रेंचाइजी का उद्देश्य (Generic Company Franchisee Purpose)
बता दें Generic Aadhaar कई प्रकार की दवाएं बनाती है. इस कंपनी का उद्देश्य देश के हर गरीब नागरिक को सस्ती दरों पर जरूरी दवाई मिले. यही वजह है कि कंपनी फ्रेंचाइजी मॉडल पर अपने ब्रांच का विस्तार कर रही है. अब तक 130 से ज्यादा शहरों और 18 से अधिक राज्यों में जेनेरिक आधार (Generic Aadhaar) ने अपनी पहुंच बना ली है. कंपनी आपको भी अपना बिजनेस शुरू करने का मौका दे रही है. आप इस बिजनेस को चालू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
जेनेरिक कंपनी फ्रेंचाइजी की शुरुवात कैसे हुई? (How Did The Generic Company Franchise Get Started?)
महाराष्ट्र के रहने वाले 16 वर्षीय उद्यमी अर्जुन देशपांडे ने साल 2018 में यह जेनेरिक आधार ( Generic aadhaar medicine ) की शुरुआत की थी. यह कंपनी तेजी से बढ़ती और उभरती भारतीय फार्मा कंपनी है, जो आपको दवाओं पर 80 प्रतिशत की छूट देती है.