Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन किसान 30 अप्रैल से पहले करें यह काम, वरना मिलनी बंद हो जाएंगी सरकारी सुविधाएं! महिलाओं के लिए नई सरकारी इंटर्नशिप स्कीम, हर महीने ₹20,000 की होगी कमाई! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? सिंचाई के लिए पाइप खरीदने पर किसानों को ₹15,000 तक की सब्सिडी, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया!
Updated on: 7 December, 2022 2:48 PM IST
एलोवेरा के अंदर से गूदे को निकालकर जूस या जेल बनाया जाता है.

एलोवेरा (Aloe Vera)! एक ऐसा पौधा जिसकी डिमांड आजकल हर जगह है. चाहे देश हो या विदेश, गांव हो या शहर, हर घर में लोग किसी न किसी रूप में इस पौधे का इस्तेमाल करते हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में, औषधि के रूप में, जूस के रूप में और न जानें किस-किस तरह से एलोवेरा का उपयोग किया जाता है.

इसकी मांग जिस तरह बढ़ रही है उसे देख कर ये कहना ग़लत नहीं होगा कि अगर इसका व्यवसाय किया जाए तो अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है. एलोवेरा बिज़नेस के यूं तो कई रास्ते हैं लेकिन हम आज बात करेंगे कि कैसे एलोवेरा जेल या जूस का व्यवसाय कर के आप पैसे कमा सकते हैं.

ऐसे करें व्यवसाय-

एलोवेरा के अंदर से गूदे को निकालकर जूस या जेल बनाया जाता है.  अगर आप एलोवेरा की खेती करते हैं तो यह व्यवसाय आपको और ज़्यादा फ़ायदा कराएगा. एलोवेरा के एक पौधे की पत्तियों के बंडल से आप क़रीब 400 ml गूदा निकाल सकते हैं.

जेल या जूस निकालने के लिए मशीन- जूस या जेल निकालने के लिए दो तरह की मशीनें आती हैं ऑटोमेटिक और सेमीऑटोमेटिक आप ये मशीनें ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं. इस लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट के ज़रिये भी आप मशीन ख़रीद सकते हैं. 

जगह- पूरी तरह से इस बिज़नेस सेटअप के लिए आपके पास लगभग 1000 वर्ग फ़ीट की जगह होनी चाहिए. एलोवेरा जेल या जूस बनाने वाली मशीन लगाने वाली जगह पर बिजली का कनेक्शन, पानी का इंतज़ाम, श्रम और ट्रांसपोर्टेशन की अच्छी सुविधा होनी चाहिए. 

व्यवसाय में लगने वाली लागत- एलोवेरा जूस और जेल के बिज़नेस के लिए सरकार की ओर से आपको 90 फ़ीसदी तक लोन मिल जाता है यहीं नहीं बल्कि इस लोन पर सरकार आपसे 3 वर्ष तक ब्याज भी नहीं लेती है. सरकार आपको इस बिज़नेस के लिए 25 प्रतिशत तक सब्सिडी भी देती है.  आपको एलोवेरा जूस के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में 6 से 7 लाख रुपये की राशि ख़र्च करनी पड़ेगी.

लाभ- आपको 1 लीटर जूस बनाने में क़रीब 40 रुपये का ख़र्च आएगा लेकिन जूस बाज़ार में बेचने में 150 रुपये/लीटर तक बिक सकता है. इस लिहाज से फ़ायदा कई गुना होगा. अगर यह काम अच्छे से किया जाए तो लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः एलोवेरा की वैज्ञानिक खेती करके कमाएं ज्यादा मुनाफा

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया- आमतौर पर किसी कम्पनी का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस संबंधित राज्य के प्राधिकरण के ज़रिए मिलता है. ऐसे में आप जिस राज्य में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं वहां सरकारी प्राधिकरण में आप ज़रूरी दस्तावेज़ों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

English Summary: start aloe vera gel and juice business and make money
Published on: 07 December 2022, 02:55 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now