Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 3 April, 2024 3:49 PM IST
पशुपालन से जुड़े येबिजनेस किसानों को कर देंगे मालामाल

Business Idea: भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां की ज्यादातर आबादी आजीविका के लिए खेती-किसानी जैसे कामों पर निर्भर है. रोजगार के लिए शहरों में हो रहे पलायन से किसानी में चुनौतियां बढ़ रही हैं. इसी को देखते हुए सरकार कई योजनाएं चलाती है ताकि किसानों की आय बढ़े और उन्हें मुनाफा हो. आज के समय में किसान खेती-खलिहानी से जुड़े रहकर भी कई तरह के व्यवसाय से अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी पशुपालन से जुड़ा कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आप ही के लिए है. यहां हम आपको पशुपालन से जुड़े बिजनेस के बारे में विस्तार से बताएंगे. आपको कुछ ऐसे व्यवसायों की जानकारी देंगे, जिन्हें आसानी से शुरू कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

1. डेयरी फार्मिंग/Dairy Farming

पिछले कुछ सालों दूध-डेयरी के प्रोडक्ट्स की मांग दोगुनी रफ्तार से बढ़ी है. तेजी से बढ़ रही आबादी और डेयरी प्रोडक्ट्स की बढ़ती खपत का असर डेयरी उद्योग पर भी देखने को मिल रहा है. दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की खपत इतनी है की बाजार में ये तेजी से बिक जाते हैं. हालांकि, डेयरी फार्मिंग शुरू करने से पहले इसकी पूरी जानकारी जरूर जुटा लें. हम आपको छोटे स्तर पर इसकी शुरुआत करने की सलाह देंगे. इसके बाद धीरे-धीरे मांग और प्रोडक्ट के हिसाब से अपने व्यवसाय का विस्तार करें. डेयरी फार्मिंग के लिए आप सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं. केंद्र से लेकर कई राज्य सरकारें डेयरी फार्मिंग करने के लिए सब्सिडी भी प्रदान करती हैं. डेयरी फार्मिंग में आप गाय-भैंस का दूध या उससे बने उत्पादों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा, गोबर से गैस, कंडे और खाद बनाकर भी कमाई की जा सकती है.

2. मुर्गी पालन/Poultry Farming

मुर्गी पालन भी तेजी से बढ़ रहे पशुपालन व्यवसायों में से एक हैं. मुर्गी, मांस और अंडों की बढ़ती मांग को देखते हुए मुर्गी पालन का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ रहा है. कई युवा तो नौकरी छोड़कर मुर्गी पालन का व्यवसाय कर रहे हैं. मुर्गियों की उन्नत किस्मों को पालकर अच्छा मुनाफा कमाया जा रहा है. सिर्फ मुर्गी के मांस और अंडों को बेचकर ही करोडों का टर्नओवर बनाया जा रहा है. ऐसे में आप भी मोटे प्रॉफिट के लिए इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. मुर्गी पालन के लिए समय-समय पर सरकार लोन भी प्रदान करती है. ऐसे में आप भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

3. बकरी पालन/Goat Farming

बकरी एक छोटा पशु है, जो सीमांत किसानों की आमदनी को कई गुना तक बढ़ा सकता है. बकरी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. खासकर शुष्क, अर्ध-शुष्क और पहाड़ी क्षेत्रों में, जहां लोगों को सीमित संसाधनों में अपना गुजारा करना पड़ता है. ऐसे में क्षेत्रों में बकरी पालन करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. पहले जहां बकरी पालन सिर्फ गांव तक ही सीमित था, वहीं बकरी के दूध और मांस की बढ़ती मांग के चलते अब शहरों में भी बकरी पालन का व्यवसाय खूब फल-फूल रहा है. किसान चाहे तो खेती-बाढ़ी के साथ बकरी पालन कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बकरी पालन मुख्य तौर पर मांस, दूध, ऊन और खाल के किया जाता है.

ये भी पढ़ें: 50 हजार रुपये में शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी कमाई

4. मछली पालन/Fish Farming

मछली पालन सालाना करोड़ों का टर्नओवर जनरेट करने वाले व्यवसायों में से एक है. पहले ये सिर्फ मछुआरों तक सीमित था. मछुआरे नदी या समुद्र से मछलियों को इकट्ठा कर इन्हें बेचा करते थे. वहीं, अब इसे कहीं भी आसानी से किया जा सकता है. मौजूदा समय में कई लोग आर्टिफिशियल टैंक या तालाब बनाकर उसमें मछली पालन कर रहे हैं. किसान भी खेती-बाड़ी के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई के लिए मछली पालन कर सकते हैं. खासकर मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं. आप भी इस योजनाओं का लाभ उठाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

5. सुअर पालन/Pig Farming

बहुत कम लोग ही इस व्यवसाय को शुरू करने की सोचते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि भारत में सुअर पालन का व्यवसाय काफी फल फुल रहा है. सुअर पालन ज्यादा लोगों को आकर्षित नहीं करता, लेकिन इसमें मुनाफा काफी अच्छा है. यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. अन्य पशुपालन की तरह इसमें न तो ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है और न ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. सुअर पालन मुख्त तौर मांस और खाल के लिए किया जाता है. 

English Summary: profitable animal husbandry business for farmers rural business ideas
Published on: 03 April 2024, 03:50 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now