कैसे बनेगी लकड़ी ?( How to make cow dung wood)
इस मशीन में आपको गाय का गोबर, सूखा भूसा और घास को मशीन में डालना होगा जिससे ये लकड़ी तैयार होगी. जो कि प्राकृतिक लकड़ी केंद्र से 600 रुपए प्रति क्विंटल से बिकेगी.
मशीन की कीमत ( Cow dung wood machine Price)
इस मशीन की कीमत 65 से 70 हजार के बीच में है जिसके द्वारा आप घर बैठे भी आसानी से गोबर से लकड़ी बना पाएंगे. इस मशीन से आप 15 सेकेंड में एक किलो भार की लकड़ी तैयार कर सकेंगे. गोबर से लकड़ी बनाने वाली इस मशीन से आप आसानी से लकड़ी बना पाएंगे. इस नयी तकनीक के द्वारा आप प्रदूषण को भी नियंत्रित कर पाएंगे.
इसी तरह "अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी प्राप्त करने के लिए भी बड़ी संख्या में पेड़ों को काट दिया जाता है". जो कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है और अधिक धुआं भी पैदा करता है. इसी वजह से पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए गोबर से बनी लकड़ी काफी फायदेमंद है. इस लकड़ी का उपयोग आप हवन, यज्ञ -पूजा पाठ, संस्कार आदि के लिए किया जायेगा और इसके साथ ही युवाओं के लिए भी रोजगार के साधन खुलेंगे. इसके साथ ही आप गाय के गोबर से बने अन्य उत्पाद जैसे मूर्तियां, फेसपैक और दवा आदि भी बना कर अच्छी आमदनी कमा सकते है.