अगर आप एक ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जो आपको सालों तक अच्छी कमाई देता रहे, तो हमारे पास एक ऐसा सबसे अलग बिजनेस आइडिया (Unique Business Idea) है, जिससे आप सालों तक मुनाफ़ा कमा सकते हैं.
इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत भी नहीं होगी. अगर आपके घर की छत बड़ी है और खाली पड़ी है, तो आप वहां सोलर प्लांट लगवाकर बिजनेस कर सकते हैं. आइए आपको सोलर प्लांट का बिजनेस से जुड़ी जानकारी देते हैं.
सोलर प्लांट का बिजनेस (Solar plant business)
आजलकल सोलर पावर का इस्तेमाल करने के लिए लगातार जोर दिया जा रहा है. सरकार द्वारा कई यजोनाएं भी चलाई जा रही हैं. ऐसे में अगर आपके घर की छत खाली पड़ी है, तो आप वहां सोलर प्लांट लगा सकते हैं.
इससे न केवल बिजली का बिल बचेगा, बल्कि आप सोलर बिजनेस भी कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको अपने स्थानीय क्षेत्र के डिस्कॉम से संपर्क करना होगा. इनके द्वारा आपके घर पर एक मीटर लगाया जाएगा, जिससे यह पता चलता है कि आपने डिस्कॉम को कितनी बिजली बेच रहे हैं.
ये खबर भी पढ़े: Best Business Ideas: घर की छत से कमाएं लाखों रुपए, जानें बिना निवेश पैसा कमाने के ये 2 तरीके
सोलर प्लांट बिजनेस में निवेश (Investment in solar plant business)
इस बिजनेस से लिए आपको केवल 70 से 80 हजार रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से निवेश करना होगा. इसके लिए आपको बैंक से लोन भी मिल जाएगा, साथ ही सरकारी मदद भी मिल सकती है.
सोलर प्लांट के बिजनेस से मुनाफ़ा (Profits from solar plant business)
इस बिजनेस की कमाई हर राज्य की सोलर पॉलिसी के आधार पर तय की जाती है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो प्रति यूनिट 5.30 रुपए के आधार पर डिस्कॉम पैमेंट करती है. कुल मिलाकर आप इस बिजनेस के जरिए सालों तक मुनाफ़ा कमा सकते हैं.