भारत में मानसून की बारिश ने सबको भिगो दिया है. कहीं ये आफत बन कर बरस रही है तो कहीं लोग इस मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं. लेकिन अगर आप कम लागत में अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो यह सबसे अच्छा समय है.
इस मानसून शुरू करें ये वाला मुनाफेदार बिजनेस
अब आप सोच रहे होंगे कि मानसून सीजन में कौन सा बिजनेस किया जा सकता है? तो बता दें कि मानसून के दौरान छाते, वॉल्ट, वाटरप्रूफ स्कूल बैग, रेन कोट और रबर के जूतों की बहुत अधिक मांग होती है. तो, क्यों ना इस मानसून इन लाभदायक व्यवसायों को चुना जाएं?
इस तरह की व्यवसाय की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं और इस व्यवसाय से ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि मानसून के दौरान गांव हो या शहर हर जगह के लोगों को इन चीजों की जरूरत होती है. ऐसे में चलिए जानते हैं इन लाभदायक मानसून व्यवसायों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें...
केवल 5000 रुपये में शुरू करें ये बिजनेस
इस व्यवसाय को आप मात्र 5000 रुपये की लागत में आसानी से शुरू कर सकते हैं. हालांकि अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस व्यवसाय को कितने बड़ी स्तर पर खोलना चाहते हैं, क्योंकि लागत उसी के अनुसार निर्भर करेगी. लेकिन इस व्यवसाय की दिलचस्प बात यह है कि इसको आप घर से भी शुरू कर सकते हैं. अगर आपको सिलाई का शौक है तो आप इस व्यवसाय से जुड़े कच्चा माल खरीदकर घर पर ही उत्पाद तैयार कर सकते हैं. इससे आपको अच्छा पैसा मिल सकता है. ऐसे में देखां जाएं तो यह एक लाभदायक व्यवसाय है जिसे कोई भी मानसून के मौसम में चुन सकता है.
इसके लिए जगह का चुनाव कैसे करें
जैसा ही हमने ऊपर बताया कि आप इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं. लेकिन आप इस बिजनेस में और अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक दुकान लेनी होगी, अगर वह किसी मशहूर मार्केट में हो तो बहुत अच्छी बात है. इसके साथ ही दुकान में विभिन्न प्रकार के छाता, हर रंग के रेनकोट, तरह-तरह के जूते और हर उम्र के हिसाब से आकर्षित सामान रखें. साथ ही आप लोगों के आकर्षण के लिए फर्नीचर लगाएं.
ये भी पढ़ें: New Business Idea: ऐसा बिजनेस आइडिया, जिसमें लागत से 10 गुना ज्यादा होगी कमाई, जानें कैसे करें शुरू
कितना मिलेगा फायदा
इस बिजनेस में आपको हर चीज पर 20 - 25 फीसदी का मार्जिन मिल सकता है. आजकल यह बिजनेस बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. मानसून के दिनों में तो रेनकोट, छाते, रबर के जूतों की मांग और तेजी से बढ़ जाती है.
कच्चा माल कहां से खरीदें
इस बिजनेस के लिए आपको कुछ कच्चा माल खरीदने की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बड़े थोक बाजारों से सामान खरीद सकते हैं. दिल्ली में सदर बाजार, चांदनी चौक जैसे कई बड़े थोक बाजार हैं, जहां आपको काफी कम कीमत पर आसानी से सामान मिल जाएगा. वहां से आप छाते, रेनकोट और स्कूल बैग बनाने का कच्चा माल खरीद सकते हैं या फिर आप थोक में सस्ते दामों पर बना बनाया सामान भी खरीद सकते हैं. आप बना बनाया सामान खरीद कर अपने स्थानीय बाजार में अच्छे दामों पर बेच सकते हैं.