Kubota Tractor Franchise: कुबोटा ट्रैक्टर एक इंडियन एग्रीकल्चरल मशीनरी कंपनी है, जो राइस ट्रांसप्लांटर, कंबाइन हार्वेस्टर तथा पॉवर टिलर जैसे कृषि उपकरणों का निर्माण करती है. बता दें, कुबोटा कंपनी को 2008 में शुरु किया गया था और इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है. कंपनी किसानों के बीच कम कीमत में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले ट्रैक्टर निर्मित करने के लिए पहचानी जाती है. कुबोटा किसानों की जरूरत के अनुसार छोटे से लेकर बड़ी खेती तक सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने ट्रैक्टर पेश करती है.
कंपनी के ट्रैक्टर 21 से 55 एचपी पावर में आते हैं. भारत में कुबोटा ट्रैक्टर की 251 डीलरशिप मौजूद है, जो लगातार बढ़ रही है. कुबोटा ट्रैक्टर फ्रेंचाइजी के साथ आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइए जानें कृषि जागरण के इस आर्टिकल में कुबोटा ट्रैक्टर डीलरशिप कैसे ली जाती है.
कुबोटा ट्रैक्टर फ्रेंचाइजी क्या है? / What is Kubota Tractor Franchise?
भारत की बहुत सी बड़ी कंपनिया अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है, इसके लिए अपने नाम से अलग अलग जगह अपनी ब्रांच खुलवाती है और प्रोडक्ट को बेचने के लए प्राधिकरण देती है, जिसे डीलरशिप कहा जाता है. ठीक इसी प्रकार भारत की बड़ी कुबोटा ट्रैक्टर कंपनी भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजी दे रही है.
कुबोटा ट्रैक्टर फ्रेंचाइजी के लिए निवेश / Kubota Tractor Franchise Cost
कुबोटा ट्रैक्टर डीलरशिप (Kubota Tractor Dealership) लेने के लिए आपको लगभग 40 से 50 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है. इसमें 5 से 10 लाख रुपये कंपनी को सिक्योरिटी के रूप में देना होता है. इसके अलावा आप कुबोटा कंपनी की ट्रैक्टर एजेंसी लेने के साथ कंपनी के पार्टस बेचने और सर्विस की सुविधा भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्रों में बंपर कमाई देंगे ये 3 व्यवसाय, बेहद कम लागत में आज ही कर सकते हैं शुरू
कुबोटा ट्रैक्टर डीलरशिप के लिए जमीन / Land for Kubota tractor dealership
कुबोटा की डीलरशिप लेने के लिए कितनी जगह होनी चाहिए, यह आपके निवेश पर निर्भर करता है. ट्रैक्टर की सामान्य डीलरशिप के लिए शोरूम, स्टोर रूम और सेल्स एरिया होता है. ट्रैक्टर के शोरूम के लिए आपको 1500 से 2000 स्क्वायर फीट एरिया. स्टोर रूम के लिए लगभग 500 से 700 स्क्वायर फीट एरिया चाहिए साथ ही वर्किंग एरिया के लिए लगभग 200 से 300 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होती है.
कुल मिलाकर आपको लगभग 3 से 4 हजार स्क्वायर फीट एरिया की जरूरत होती है, वहीं अगर आप सर्विसिंग की भी सुविधा देना चाहतें है, तो अधिक जगह की आवश्यकता हो सकती है.
कुबोटा ट्रैक्टर डीलरशिप के लिए दस्तावेज़ / Kubota Tractor Dealership Document
अगर आप भी कुबोटा ट्रैक्टर डीलरशिप लेना चाहते हैं, तो ऐसे में आपके पास पर्सनल डॉक्यूमेंट और प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
पर्सनल डॉक्यूमेंट में आपके पास ये सभी होने चाहिए.
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
- राशन कार्ड, बिजली बिल
- पासबुक के साथ बैंक खाता
- फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, फोन नंबर
- शिक्षा योग्यता दस्तावेज़
- अन्य दस्तावेज़
प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट में आपके पास ये सभी होने चाहिए.
- शीर्षक एवं पते के साथ संपूर्ण संपत्ति दस्तावेज़
- लीज़ अग्रीमेंट
- एनओसी
कुबोटा ट्रैक्टर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन कैसे करें? / How to apply for Kubota tractor franchise?
अगर आप भी कुबोटा ट्रैक्टर की डीलरशिप या फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको बिकम ए कुबोटा डीलर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, यह नया पेज खुलने पर Contact का ऑप्शन मिलेगा उस पर ऊपर क्लिक करें. अब क्लिक करने पर एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको यहां अपनी पर्सनल जानकारी देनी है, जिसके बाद कंपनी आपके खुद संपर्क करेगी.
कुबोटा ट्रैक्टर डीलरशिप के लिए आप निम्नलिखित नंबर और ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं.
- फोन नंबर:- 020-4860663
- ईमेल:- rp@kubota.com