Business Idea: देशभर में बेरोजगारी इस कदर बढ़ गई है कि लोग कम पैसों में भी नौकरी करने के लिए मजबूर हैं. वहीं कई लोग नौकरी तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उसे खो देने का डर भी लगा रहता है. इन्हीं में से बहुत से लोग ऐसे हैं, जो नौकरी के साथ ही अपना साइड बिजनेस भी करना चाहते हैं.
ऐसे में अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं, तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए. इस लेख में हम आपके लिए नौकरी के साथ ही साइड बिजनेस करने का आइडिया लेकर आए हैं.
बिना पैसे की करें इस बिजनेस की शुरुआत
बाजार में हमेशा बेकरी सामानों की मांग ज्यादा रहती है, इसलिए हम होम बेकरी (Home bakery) खोलने का आइडिया लेकर आए हैं. ऐसे में अगर आपके पास भी बेक करने का स्किल है, तो आप घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं.
ऐसे में जब लोगों को घर से बना सामान मिलेगा, तो जाहिर सी बात है कि वो इसे ज्यादा से ज्यादा खरीदेंगे. इस बिजनेस में आपको खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि ऑर्डर मिलने के बाद ही इस पर काम होता है. इस बिजनेस के लिए आप सोशल मीडिया और Whatsapp के जरिए प्रचार कर सकते हैं. बता दें कि बेकरी स्टोर खोलने में करीब-करीब 15 लाख रुपये तक की लागत आएगी. हालांकि बाजार में इसकी मांग ज्यादा होने की वजह से आप इन पैसों की जल्दी ही भरपाई कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: गांव के लोग ‘जीरो खर्च’ से शुरू करें ये बिजनेस, मिलेगा अच्छा मुनाफा
कुकरी क्लास का बिजनेस आइडिया
अगर आप खाना बनाने और खाने दोनों के शौकीन हैं, तो जल्द ही अपनी कुकरी क्लास (Cookery Class) शुरू कर दें, क्योंकि ये एक मुनाफे का बिजनेस है. भारतीय व्यंजन की मांग बस भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. ऐसे में आप चाहें, तो इसके लिए ऑनलाइन क्लास भी दे सकते हैं. कोरोना काल के बाद से हर किसी को खाना बनाने की कला की महत्ता समझ में आई है. ऐसे में कई युवा हैं, जो खाना बनाना सीखना चाहते हैं.