मौजूदा वक्त में किसानों को खेती के साथ-साथ कृषि से जुड़े कुछ अन्य व्यवसायों की तरफ रुख करने की सलाह दी जा रही है, ताकि उनकी आमदनी में इजाफा हो सके. इन व्यवसायों के माध्यम से किसान भाई बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. मगर किसान भाई कम जानकारी की कमी की वजह से खेती के साथ अन्य व्यवसाय शुरू नहीं कर पाते हैं.
डेयरी उद्योग (Dairy Industry)
गांव व शहरों में डेयरी बिजनेस का बहुत तेजी से विकास कर रहा है. अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं, तो सरकार की मदद से सस्ते रेट पर लोन और सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा कई सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएं डेयरी उद्योग के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन देती हैं.
बकरी पालन (Goat Farming)
बकरी पालन के व्यवसाय में अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है. इस व्यवसाय को बेहद कम पैसे में शुरू कर सकते हैं. इसके रखरखाव में गाय और भैंसों के मुकाबले बहुत कम खर्चा होता है. बकरी पालन दो उद्देश्यों से किया जाता है. एक मांस के लिए और दूसरा दूध के लिए.
आज हम अपने इस लेख में कृषि से जुड़े कुछ व्यवसाय की जानकारी लेकर आए हैं. खास बात यह है कि किसान भाई इन व्यवसाय को सरकारी योजनाओं और लोन की सुविधा के साथ शुरू कर सकते हैं.
मुर्गी पालन (Poultry)
मुर्गी पालन का बहुत मुनाफे का सौदा है. सरकारी भी मुर्गी पालन से जुड़ी कई योजनाएं चला रही है, जिसकी मदद किसानों को इस बिजनेस के लिए सब्सिडी और बैंकों से सस्ते रेट पर लोन मिल जाता है.
मछली पालन (Fisheries)
हमेशा बाजार में मछली के मांस, तेल की बहुत मांग रहती है. इसके बिजनेस में काफी संभावनाएं हैं. अगर एक बार व्यवसाय शुरू हो जाए, तो आपको अच्छा मुनाफा होगा. बता दें कि सरकार की ओर से मछली पालकों को सहायता फ्रदान की जाती है. इसके लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसान भाई क्रेडिट कार्ड पर बैंक से 3 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: Best 7 Business Ideas: गांव के लोग छोटी लागत में शुरू करें ये 7 बिजनेस, कम समय में होगी मोटी कमाई
मधुमक्खी पालन (Bee Keeping)
इससे किसान भाई अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकारें अपनी योजनाओं के तहत मदद प्रदान करती हैं. वहीं, उद्यान विभाग द्वारा कई संस्थानों में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके साथ ही केंद्र सरकार मधुमक्खी पालन पर 80 से 85 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ देती है.