₹3.90 लाख करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर, क्या आपने लिया इस योजना का लाभ? 12 अगस्त तक देशभर में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट बैंगन की फसल को कीटों से कैसे बचाएं, जानें आसान और असरदार तरीके किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 11 February, 2019 2:33 PM IST

मध्यप्रदेश में लागातार पड़ रही ठंड के चलते फसलों पर बुरा असर पड़ा है. ठंड के चलते बैतुल जिले में एक लाख हेक्टेयर खेत में बोई गई चने की फसलों पर ठंड का प्रभाव पड़ रहा है. जरूरत से ज्यादा ठंड के चलते आलम यह हुआ है कि चने की फसल में लगी फल्लियों के अंदर दाना ही नहीं पड़ रहा है और जब भी दाना बनता है तो वह काला होकर आसानी से सूख जाता है. साथ ही जो फसलें अभी बची रह गई हैं वह दोबारा से ठंड पड़ने के चलते पूरी तरह बर्बाद होने के कगार पर है. किसानों की मानें तो इतना ज्यादा नुकसान हो चुका है कि ठंड के कारण फसलों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की रकम भी पूरी नहीं हो पा रही है. किसान इस हद तक मजबूर हो गए है कि उन्हें अपनी खेत में लगी फसलों को मवेशियों के हवाले करना पड़ रहा है.

ठंड पड़ने से हुआ नुकसान

मध्य प्रदेश में कृषि विभाग ने किसानों को अल्प वर्षा के कारण असिंचित क्षेत्र में किसानों को चने की फसल की बुआई करने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य आंरभ किया था. इसी के चलते जिले में एक लाख हक्टेयर से अधिक रकबे में किसानों ने अपने खेत में चने की फसल की पैदावर करना शुरू कर दिया है. पिछले साल की दिसंबर महीने तक चने की फसल काफी बेहतर थी और अच्छी पैदावार दे रही थी  लेकिन जनवरी के अंतिम सप्ताह में मौसम ने ऐसी करवट ली कि जिले में न्यूनतम तापमान लगातार 3-4 डिग्री तक बना हुआ है. फसलों पर ओस की बूदें पड़ने के कारण सबसे अधिक चने की फसल को नुकसान पहुंचा है. किसान महेश्वर सिंह चंदेल के अनुसार ठंड का जोर ज्यादा था और फिर लागातार पाला पड़ा जिससे चने की फसल फल-फूल नहीं रही. फसल पर ठंड पड़ते ही चने के अंदर पड़ने वाला दाना खराब और काला पड़कर पूरी तरह से मुरझाने लगा.

पीले रंग की फल्लियां पड़ी

चने की फसल में जिन जगह पर दाना भीतर सुरक्षित रहता है उनका हरा रंग पूरी तरह से पीला पड़ने लगा है. फल्लियों को जब किसान खोलकर देख रहे है तो उसमें दाना प्रारंभिक अवस्था में काला होकर अब आसानी से सूखता हुआ नजर आ रहा है. पूरे खेत में चने में लगी हुई फल्लियां पीले रंग की दिखाई दे रही हैं, लेकिन उसके अंदर किसी भी तरह से कोई दाना नहीं है. पूरे खेत में पिछले महीने तो लहलाती फसल से भरपूर पैदावार देखने को मिली थी लेकिन अचानक से मौसम के बिगड़ जाने के चलते 70 प्रतिशत से अधिक चने की फसल खेत में बर्बाद हो चुकी है.

15 प्रतिशत नुकसान, मुआवजे की होगी मांग

किसानों का कहना है कि खेतों में जो चने की फसल है उसे  ठीक तरह से फसल बीमा योजना के तहत अधिसूचित नहीं किया गया है. इसके चलते किसानों के द्वारा खेत में बोई गई चने की फसल का मुआवजा भी नहीं मिल पाया है. राजस्व विभाग ने नुकसान का आकलन करके शासन को रिपोर्ट भेज दी है जिसमें 15 प्रतिशत कम नुकसान की बात हुई है. किसानों को डर है कि इससे उनको ठीक तरह से मुआवजा भी नहीं मिल पाएगा. किसानों का कहना है कि उनपर दोहरी मार पड़ रही है. फसल बीमा तो हुआ ही नहीं और प्रशासन के द्वारा भी न तो सर्वे कराया जा रहा है और न ही मुआवजा देने के संबंध में कोई बात की जा रही है. जल्द सर्वे कर चने की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा नहीं दिया गया तो संघ के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा.

English Summary: Gram crop damaged by cold grip
Published on: 11 February 2019, 02:40 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now