लोग अब आर्गेनिक की तरफ जा रहे हैं. अधिकतर लोग उन वस्तुओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो केमिकल फ्री हो और पूरी तरह से जैविक पदार्थों से बनी हो. लेकिन कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं. जिसका बाजार में अभी भी कोई मजबूत प्रतिनिधि (Substitute) नहीं है. फिनाइल से तो आप सभी वाकिफ होंगे लोग अक्सर घर की सफाई के लिए पोछा लगाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. जिससे घर तो साफ होता है मगर, न जाने कितने तरह के कैमिकल का उपयोग कर इसे बनाया जाता है.
लेकिन आज हम इसके दूसरे विकल्प (substitute) “गोनाइल” के बारे में बताने जा रहे हैं जो सत प्रतिशत आर्गेनिक है. यह गोमूत्र से बनाया जाता है. जो न सिर्फ घर के फर्श पर मौजूद कीटाणुओं को भगाता है, बल्कि घर में मक्खी, मच्छर, छिपकलियों के आने पर भी प्रतिबंध लगा देता है. चलिए जानते हैं कि गोमूत्र से कैसे गोनाइल बना सकते हैं. जो कि बेहद सस्ता व टिकाऊ है. जिसको आप घर पर ही बना कर एक अच्छा बिजनेस शुरू कर लाखों की कमाई कर सकते हैं. खास बात यह कि इससे आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा मिलेगा और साथ में सरकार नई बिजनेस के लिए सब्सिडी भी प्रदान कर रही है.
गोनाइल बनाने के लिए सामग्री
-
पानी
-
गोमूत्र
-
नीम के पत्ते
-
आक के पत्ते
-
चीड़ का तेल
गोनाइल बनाने की विधि
-
सबसे पहले 100 लीटर पानी ले लें.
-
उसे उबालने के लिए रख दें.
-
फिर उबलते हुए पानी में 20 फीसदी गोमूत्र मिला लें.
-
साथ में 5 फीसदी नीम के पत्तों को भी उबलते हुए पानी में डाल लें
-
और इसके साथ 2 फीसदी आक के पत्ते डाल लें.
-
ठंडा होने के बाद छान लें.
-
छने हुए तैयार मिश्रित में चीड़ का तेल डाल लें. चीड़ के तेल को डालने से यह पूरी तरह से फिनाइल की तरह दिखने लगता है.
-
अब आपका गोनाइल बाजार में बिकने को तैयार है.
यह भी पढ़ें : Small Business Ideas: हर महीने कमाएं 20 से 25 हजार रुपए वो भी घर बैठे
गोनाइल से लाखों की कमाई
बता दें कि एक लीटर गोनाइल बाजार में 40 से 50 रुपए की दर से बेचा जाता है. जो कि पूरे एक महीने तक उपयोग में लाया जा सकता है. यदि आप महीने में दस हजार लीटर का उत्पादन करते हैं. तो आप महीने में गोनाइल के द्वारा 4 से 5 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं.