Mahindra Tractors ने अप्रैल 2024 में बेचे 37,039 ट्रैक्टर्स, निर्यात बिक्री में 23% की वृद्धि IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित LPG Price Cut: महंगाई से बड़ी राहत! घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये 2 छोटे बिजनेस, सरकार से मिलेगा लोन और सब्सिडी की सुविधा एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 21 December, 2022 11:08 AM IST
मिर्च से होगी लाखों की कमाई

आज का युवा खेती में कुछ नया करने की सोच रखता है, जहां एक तरफ पहले लोग रोजगार की तलाश में अपनी जन्मभूमि छोड़कर शहरों की ओर रूख करने लगे वहीं अब कई लोग अपने लाखों की नौकरी छोड़ कर खेती को अपनी कर्मभूमि मान रहे हैं. यदि आप भी खेती में कुछ नया करने की सोच रहे हैं, जिससे आप एक अच्छी कमाई अर्जित कर पाएं, तो आप मिर्च की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. मिर्च एक मसाले की श्रेणी में आता है जिसकी मांग हर घर में हर वक्त रहती है. मिर्च का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ अचार बनाने के लिए किया जाता है. अब मांग को देखते हुए मिर्च उत्पादन का आपका बिजनेस खूब फल फूल सकता है. आज इस लेख के माध्यम से हम मिर्च के बिजनेस की जानकारी देने जा रहे हैं.

मिर्च की खेती में लागत

मिर्च की खेती का व्यवसाय शुरू करने पर सबसे पहले आपको आवश्यकता होगी मिर्च के बीजों की. आपको मिर्च की उन उन्नत किस्मों के बीजों का चयन करना चाहिए जिससे आपको बंपर उत्पादन मिलेगा. 

मिर्च की उन्नत किस्में

हाइब्रिड: अर्का मेघना (Arka Meghna), मिर्च: MSH-206, मिर्च: अर्का सुफल (Arka Suphal), मिर्च: अर्का स्वेता (Arka Sweta) मिर्च: अर्का ख्याति (Arka Khyati) मिर्च नर बाँझ लाइन: MS 1-4 हैं.आपको एक हेक्टेयर खेत में मिर्च की खेती के लिए 7 से 8 किलो बीज की आवश्यकता पड़ेगी, जो कि बाजार में 20 से 25 हजार रुपए में आपको मिल जाएंगे.

इसके अलावा मिर्च के खेतों में आपको मचान तैयार करने होंगे, साथ ही खाद कीटनाशक, हार्वेस्टिंग की जरूरत पडेगी. बता दें कि मिर्च की खेती के लिए बहुत ध्यान देने की आवश्यकता होती है, क्योंकि शुरूआती दिनों में पौधों में पाला पड़ने का खतरा बहुत अधिक रहता है. जिससे पौधे खराब हो सकते हैं.

कितना होगा मुनाफा

यदि मिर्च की फसल का रख रखाव अच्छे से किया जाए तो आपको एक हेक्टेयर में 250 से 300 क्विंटल पैदावार मिलेगी. तो वहीं बाजार में हर सीजन के अनुसार भाव अलग- अलग होती है. यदि औसतन 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से आप मिर्च बेचते हैं तो आपकी 300 क्विंटल मिर्च से 15,00,000 रुपए की शुद्ध कमाई होगी. इसमें से आप यदि आप अपनी लागत हटा दें तो आपको 10 से 12 लाख रुपए का लाभ मिलेगा. जिससे आपकी मिर्च का तीखा स्वाद आपके जीवन में मिठास घोल देगा.

ध्यान देने योग्य बात

मिर्च का उत्पादन करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूरी है.

ये भी पढ़ें:घर से मोमोज चटनी/ शेजवान का बिजनेस शुरू कर कमाएं मोटा मुनाफा

  • सबसे पहले आप जिस भूमि में मिर्च का उत्पादन करना चाहते हैं वहां पर मिट्टी की जांच करवा लें. साथ ही मिर्च उत्पादन के लिए केवल अच्छे बीजों का ही चयन करें.

  • मिर्च में कीट व सूंडी ना लगे इसके लिए उचित प्रबंधन करें.

  • समय- समय पर पौधों में गोबर की खाद जरूर डालें

  • पौधों की नियमित रूप से सिंचाई जरूर करते रहें.

  • बाजार में अपनी मिर्च की मार्केटिंग कर लें.  

  • यदि बाजार में आपकी सभी हरी मिर्च नहीं बिक पाती है तो आप इसे लाल होने के बाद इसका मसाला बनाकर भी बेच सकते हैं.

English Summary: Earn up to 10 lakh rupees profit by cultivating pepper
Published on: 21 December 2022, 11:23 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now