Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी के लाभ के बारे में आप सब लोग पहले से ही जानते हैं. इस मिट्टी में कई तरह के फायदे मौजूद होते हैं. इसी के चलते भारतीय व विदेशी बाजार में मुल्तानी मिट्टी की मांग सबसे अधिक होती है और साथ ही बाजार में इसके दाम अच्छे मिल जाते हैं. अगर आप किसी तरह का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए मुल्तानी मिट्टी का व्यवसाय सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. बता दें कि इस बिजनेस को आप अपने बजट के मुताबिक कुछ ही दिनों में आसमान की ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं.
ऐसे शुरू करें बिजनेस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी की बोरी बाजार से लानी होगी, जो आपको 20 से 25 रुपए किलो के हिसाब से सरलता से मिल जाएगी. ताकि आप इस मिट्टी से मुल्तानी मिट्टी का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी का साबुन आदि सामानों को तैयार कर पाएं.
मुल्तानी मिट्टी का साबुन बनाने की विधि:
मुल्तानी मिट्टी - 1 कप
शांति प्रदान करने वाला तेल (जैसे कि कोकोनट तेल, ऑलिव तेल, आदि) - 2 चम्मच
जैतून तेल - 1 चम्मच
नीम का तेल - 1 चम्मच
जल - आवश्यकतानुसार
गुलाब जल - 1 चम्मच (वैक्यूम सैल पैकिंग के बिना)
सूखा दूध - 1 चम्मच (वैक्यूम सैल पैकिंग के बिना)
साबुन बार - 1 (एलोवेरा या कोई अन्य प्राकृतिक साबुन)
बासन - 1 चम्मच (वैक्यूम सैल पैकिंग के बिना)
जाफरान - कुछ स्ट्रैंड्स (सूखे)
आरोग्यवर्धिनी बूटी (जैसे कि नीम और तुलसी) तने - कुछ स्ट्रैंड्स (सूखे)
एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
इन सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें. इसके बाद आपको इसे बस साबुन का शेप देना है.
मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाने की विधि:
एक बर्तन में आपको मुल्तानी मिट्टी लेनी है और उसमें हल्दी, गुलाब जल को मिलाना है. कुछ इस तरह से आप मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट तैयार कर सकते हैं, जिसकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है.
निवेश
छोटे स्तर पर मुल्तानी मिट्टी के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बस 20 से 30 हजार रुपए खर्च करने होंगे.
स्थान
इस बिजनेस के लिए आपको ऐसे स्थान का चयन करना है. जहां पर मुल्तानी मिट्टी की मांग सबसे अधिक हो और आप सरलता से अपने व्यापार के लिए मशीनों को स्थापित कर पाएं. इसलिए आप अपने बिजनेस का स्थान का क्षेत्र करीब 100 वर्ग फुट तक रखें.
मिट्टी के लिए कच्चा माल
-
पानी
-
मुल्तानी मिट्टी
-
पैकिंग के लिए सामग्री
मुल्तानी मिट्टी के लिए मशीन
-
मुल्तानी चक्की नहीं है
-
फ़िल्टरिंग मशीन
-
पैकेट बनाने की मशीन
इन सभी मशीनों की मदद से आप सरलता से मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) से जुड़े उत्पादों को तैयार कर पाएंगे.
लाभ
अगर आप मुल्तानी मिट्टी के एक पैकेट पाउडर को भी बाजार में 12 या फिर 20 रुपए के हिसाब से बेचते हैं, तो आप हर महीने हजारों रुपए की कमाई कर पाएंगे.
बिजनेस के लिए लाइसेंस
अगर आप मुल्तानी मिट्टी के बिजनेस के लिए दुकान खोलते हैं, तो इसके लिए आपको एमएसएमई पंजीकरण (MSME Registration) कराना होगा, जहां से आप इस बिजनेस के लिए लाइसेंस प्राप्त कर पाएंगे.