आजकल पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए सीएनजी गैस से चलने वाले वाहनों की मांग बढ़ रही है. ऐसे में सीएनजी पंप (CNG pump) खोलने का बिजनेस बहुत फायदेमंद हो गया है. अगर आप एक सही जगह पर सीएनजी पंप खोलते हैं, तो इससे बहुत अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. देश में कई लोग ऐसे हैं, जो सीएनजी पंप की डीलरशिप (CNG pump dealership) लेना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसके आवेदन की प्रक्रिया नहीं पता है. अगर आप भी सीएनजी पंप खोलना चाहते हैं, तो हम आपको सीएनजी पंप खोलने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं. अच्छी बात है कि गांव और शहर, दोनों जगह के लोग सीएनजी पंप खोलकर मुनाफ़ा कमा सकते हैं.
कौन खोल सकता है CNG पंप (Who can open CNG pump)
-
भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
-
आपकी उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
-
कम से कम 10वीं तक शिक्षित होना चाहिए.
ये खबर भी पढ़ें: कम पढ़े लिखे लोगों के लिए 5 बिजनेस आइडिया जो हर महीने देंगे अच्छी कमाई
CNG पंप खोलने के लिए आवश्यक जगह (Required space to open CNG pump)
-
अपनी जमीन होना जरूरी है. अगर जमीन खुद की नहीं है, तो आपको जमीन मालिक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना होगा.
-
परिवार के किसी सदस्य की जमीन पर CNG पंप खोल सकते हैं. मगर इसके लिए एनओसी और एफिडेविट बनवाना होगा.
-
अगर जमीन लीज पर ली है, तो लीज एग्रीमेंट होना ज़रूरी है, साथ ही रजिस्टर्ड सेल डीड भी होना चाहिए.
-
कृषि भूमि का कनवर्जन कराना होगा.
-
जमीन के सभी दस्तावेज़ होने चाहिए.
CNG पंप खोलने में निवेश (Investment in opening CNG pump)
इस बिजनेस को शुरू करने की लागत कंपनियों पर निर्भर करती है. वैसे सीएनजी पंप खोलने में लगभग 30 से 50 लाख रुपए तक की लागत लग जाएगी. इसके लिए आवेदक के पास कम से कम 15 से 16 हजार वर्ग फुट स्पेस होना चाहिए.
ये खबर भी पढ़ें: ATM मशीन लगवाकर हर महीने कमाएं लाखों रुपए, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया
CNG पंप खोलने के लिए आवेदन (Application to open CNG pump)
सीएनजी पंप खुलवाने के लिए कंपनियां अखबार और वेबसाइट पर विज्ञापन देती हैं. इनके जरिए आपको पता चल जाएगा कि किस जगह पर सीएनजी पंप खोलना है. अगर आपकी जमीन आसपास है, तो आप आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कंपनियों की वेबसाइट पर विकल्प रहता है.
CNG पंप की डीलरशिप देने वाली कंपनियां (CNG pump dealership companies)
-
महानगर गैस लिमिटेड (MGL)
-
महानगर नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL)
-
महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL)
-
गुजरात स्टेट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (GSP)
-
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL)
-
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन (HPCL)
CNG पंप खोलने से मुनाफ़ा (Profits from opening CNG pump)
सपेट्रोलियम मिनिस्टर की मानें, तो सालाना हर सीएनजी यूनिट लगभग 750 लीटर पेट्रोल की बचत करती है. इसके अलावा सीएनजी वाहन कम कार्बन उत्सर्जन करते हैं. अगर आप सीएनजी पंप खोलते हैं, तो आप सालभर में कई लाखों रुपए का मुनाफ़ा कमा सकते हैं.