Success Story: बीसीए की डिग्री लेकर शुरू किए मछली पालन, अब सालाना कमा रहे 20 लाख रुपये खुशखबरी! पीएम किसान की 18वीं किस्त हुई जारी, करोड़ों किसानों के खाते में पहुंचे पैसे धान के पुआल से होगा कई समस्याओं का समाधान, जानें इसका सर्वोत्तम प्रबंधन कैसे करें? केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 10 May, 2024 12:24 PM IST
कुत्ता पालन बिजनेस से कितनी होती है कमाई

Dog Farm Business: भारत के लोगों के बीच कुत्ता पालने की मांग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. कुछ लोग जनावरों से प्यार करें इसलिए अपने घर में कुत्ता पालते हैं. वहीं कुछ लोग अपने घर और परिवार को चोर उचक्कों से सुरक्षित रखने के लिए कुत्ता पालते हैं. देशी नस्ल से लेकर विदेशी नस्लों का पालन घरों में किया जाता है. लेकिन बाजार में कुत्ता नस्ल के हिसाब से ही बिकता है. देश में विदेशी नस्ल के कुत्तों की कीमत 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की जाती है. वहीं कुछ नस्ल ऐसी भी होती है, जिनकी कीमत लाखों में होती है. इन चीजों को देखते हुए कुत्ता पालन व्यवसाय (Dog Farm Business) देश में काफी तेजी पकड़ रहा है.

कम निवेश में अच्छी कमाई

यदि आप भी कम निवेश में अच्छी कमाई वाला बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए कुत्ता पालन बिजनेस काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. भारत में पालतू जानवरों की देखभाल दुनिया में सबसे तेज बढ़ते व्यवसायों में से एक है. दुनिया भर में 5.2 प्रतिशत CGR की तुलना में 17.0 प्रतिशत (2018-2024) की अनुमानित CRG से बढ़ रही है. पालतू जानवरों की देखभाल में भारत का बाजार केवल 0.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर (2019-2025) का है. ऐसे में कुत्ता पालन व्यवसाय सबसे अच्छे बिजनेस में से एक है. आप इस व्यवसाय को ग्रामीण या शहरी किसी भी क्षेत्र में शुरू कर सकते हैं. लेकिन आपको कोशिश करनी चाहिए इस बिजनेस की शुरूआत अर्धशहरी या फिर उससे ऊपर के स्थान में हो. जिन जगहों पर कुत्ता पालन की मांग ज्यादा होगी वहां इस व्यवसाय को चलने में देरी नहीं लगेगी. कुत्ता पालन व्यवसाय छोटे निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: घर से शुरू करें ऑनलाइन सब्जी और फल बेचना का बिजनेस, होगी हर महीने बंपर कमाई

ऐसे करें बिजनेस की शुरूआत

अधिकतर पालतू पशु प्रेमी कुत्तों की विशेष नस्लों को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. कुत्ता प्रजनन व्यवसाय की मदद से कुत्ता प्रेमी पंसद की एक विशिष्ट नस्ल का पिल्ला चुन सकते हैं. अधिकांश लोग कुत्तों की नस्ल का पालान व्यवसायों के लिए ही करते हैं. ज्यादातार लोगों में कुत्ते की खास किस्म की नस्ल की मांग रहती है. कुत्तों की कई नस्लें आती है, इनमें ज्यादा मांग वाली लैब्राडोर, पग, जर्मन शेफर्ड, डोबरमेन और डलमेटियन है. इन नस्लों की कुत्तों का पालन करके कुछ ही महीनों में हजारों से लाखों रुपये की कमाई आसानी से की जा सकती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको अचको ठीक ठाक जगह की जरूरत होती है. इसके अलावा, आपको इस बिजनेस के लिए कुत्ता पालन की ट्रेनिंग लेनी होती है, जिससे ग्राहकों को उनके बारे में जानकारी दे पाएं.

लाइसेंस है जरूरी

कुत्ता पालन बिजनेस की शुरूआत करने के लिए आपके पास लाइसेंस होना बेहद जरूरी है. कुत्ता पालन का लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपने लोकल अथॉरिटी से संपर्क करना होगा. वहां आपको इसकी पूरी जानकारी दे दी जाएगी.

कितनी आएगी लागत

यदि आप कुत्ता पालन बिजनेस की शुरूआत करने का प्लान बना रहे हैं, तो इसमें आपको लगभग 50 हजार रुपये का निवेश करना होता है. इस बिजनेस में आप कितना निवेश करना चाहते हैं यह आप पर निर्भर करता है. इस बिजनेस की शुरूआत करने के लिए आपको ऐसी जगह की जरूरत होती है और ठीक तरीके से देखभाल की जा सकती है. इसके अलावा, आपको इनके खाने-पीने की चीजों पर ध्यान देना होता है.

कितना होगा लाभ

बाजारों में कुत्ते की कई नस्लों का मांग रहती है. हर नस्ल की एक अलग कीमत होती है और इनसे कमाई भी अलग ही होती है. जहां जिस नस्ल की बिक्री होती है, वहां उसके हिसाब से ही कमाई भी होती है. शुरूआत में आप इस बिजनेस से 40 से 50 हजार रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं.

English Summary: dog farm business tips how to start dog breeding business investments profits (1)
Published on: 10 May 2024, 12:29 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now