Dairy Farming Business: भारत में पशुपालन और डेयरी फार्मिंग के बिजनेस में सबसे अधिक भैंस पालन किया जाता है. ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ अब शहरों में बड़ी संख्या में डेयरी फार्मिंग का कारोबार किया जा रहा है. इस बिजनेस को करने के लिए पशुपालक भैंस की अलग-अलग नस्लों को चयन करते हैं, जिससे कम समय में अधिक कमाई की जाए. यदि आप भी भैंस पालन करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए मुर्रा नस्ल की भैंस अच्छा विकल्प हो सकती है. इस नस्ल की अव्वल दर्जे की भैंस प्रतिदिन 15 से 20 लीटर तक दूध दे सकती है, जिसे 60 से 70 रुपये किलो आसानी से बेचा जा सकता है.
मुर्रा भैंस से करें बिजनेस की शुरूआत
कई राज्य की सरकारें भी पशुपालकों को लाभान्वित रही है और दूध उत्पादन के जरिये राजस्व बढ़ा रही है. यदि आप डेयरी फार्मिंग की शुरूआत करना चाहते है, तो केवल 5 भैसों के साथ भी कारोबार शुरू कर सकते हैं, इससे आपको एक साल में ही बेहतरीन मुनाफा मिलने लगेगा. मुर्रा नस्ल की भैंस को पालकर आप लाखों में मुनाफा कमा सकते हैं. मुर्रा भैंस को पालन के लिए अच्छा माना जाता है और इसने में अनेकों गुण पाए जाते हैं. इस नस्ल की भैंस जल्द बीमार नहीं होती और एक दिन में 15 से 20 लीटर तक दूध देती है.
ये भी पढ़ें: एलोवेरा को बनाएं कमाई का साधन, करना होगा बस यह काम, जानिए मास्टर प्लान
मुर्रा भैंस की पहचान क्या है?
मुर्रा नस्ल की भैंस का रंग गहरा काला होता है. इसके सींग अन्य भैंसों के मुकाबले छोटे होते हैं और पीछे की ओर मुड़े हुए होते हैं. मुर्रा भैंस की आंखे काली होती है. इस नस्ल की मुख्य पहचान लंबी और पतली गर्दन से की जाती है. भारत में मुर्रा भैंस की कीमत लगभग 70 से 75 हजार रुपये के आसपास होती है.
लाखों में होगी कमाई
आपको बता दें, अन्य नस्लों की भैंस की अपेक्षा मुर्रा भैंस का दूध वसा व एसएनएफ से भरपूर होता हैं. इस भैंस के दूध से काफी शानदार दही, पनीर और घी बनाया जाता है. आप इसका ऐसे अनुमान लगा सकते हैं, यह भैंस एक दिन में 15 से 20 लीटर दूध देती है. यदि 15 लीटर के हिसाब से देखा जाए, तो मार्केट में दूध की कीमत कम से कम 60 रुपये लीटर है और इससे एक दिन में 900 रुपये कमाए जा सकते है. वहीं एक महीने में 27,000 रुपये और एक साल में 3,24,000 रुपये की कमाई केवल दूध से की जा सकती है.