आज के समय में लोग नौकरी को छोड़ अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर आप भी एक अच्छे बिजनेस को शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कम समय में आप अधिक मुनाफा कैसे कमाए.
जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि खेती मुनाफे का सौदा है. अगर आप खेती करना शुरू करते हैं और वो भी गुलखैरा के पौधों की खेती तो आप कम समय में इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि इसकी खेती में कम समय कम लागत और अधिक मुनाफा प्राप्त होता है. दरअसल गुलखैरा के पौधों (sycamore plants) में कई तरह के औषधीय गुण (medicinal properties) होते हैं, जिसके कारण इसकी मांग बाजार में सबसे अधिक होती है.
50 से 60 हजार रुपए तक होगी कमाई (Earning will be from 50 to 60 thousand rupees)
ऐसे में अगर आप गुलखैरा के पौधों का बिजनेस (Gulkhira plant business) शुरू करते हैं, तो आप इसकी खेती से एक बीघे खेत से करीब 5 क्विंटल तक गुलखैरा को प्राप्त कर सकते हैं. देखा जाए तो बाजार में गुलखैरा 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकता है. ऐसी स्थिति में आप इसकी खेती से 50 से 60 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं.
अगर आप इसकी खेती बड़े पैमाने पर करते है, तो आप इससे लाखों रूपए कमा सकते हैं. इस फसल की सबसे अच्छी खासियत यह है कि आपको इसकी खेती में बार-बार बीज खरीदने की जरूरत नहीं होती. इसमें आप उसी फसल में दोबारा से फसल उगा सकते हैं.
नवंबर के महीने में करें इसकी खेती (Cultivate it in the month of November)
जैसे कि आप जानते हैं कि नवंबर का महीने कुछ ही माह में आने वाले है, इसलिए इस महीने में आप अपने खेत में गुलखैरा की खेती (Rosemary cultivation) की तैयार शुरू कर सकते हैं और फिर अप्रैल-मई माह में इसकी फसल अच्छे से तैयार हो जाती है. इसके बाद इसके पौधों से पत्तियां और तने सूखकर खेत में गिरना शुरू हो जाते हैं. इसकी पत्तियों, फूल और पौधों का इस्तेमाल दवाएं बनाने के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें: गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले 3 बिजनेस आइडिया, जो आसानी से होंगे शुरू
जहां पहले इसकी खेती अन्य पड़ोसी देशों में अधिक मात्रा में की जाती थी. वहीं अब भारत में भी इसकी खेती से किसान भाई अच्छा लाभ कमा रहे हैं. अगर आप भी गुलखैरा की खेती से बिजनेस करते हैं, तो आप अपनी आय को बढ़ा सकते हैं.