GFBN Story: अपूर्वा त्रिपाठी - विलुप्तप्राय दुर्लभ वनौषधियों के जनजातीय पारंपरिक ज्ञान, महिला सशक्तिकरण और हर्बल नवाचार की जीवंत मिसाल Prasuti Sahayata Yojana: श्रमिक महिलाओं को राज्य सरकार देगी 21,000 रुपए तक की आर्थिक मदद, जानें आवेदन प्रक्रिया! Seeds Subsidy: बीज खरीदने पर राज्य सरकार देगी 50% सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 19 June, 2023 12:46 PM IST
गोबर की टाइल्स (Cow Dung Tiles)

भारत में गाय का महत्व बहुत ही खास है. दरअसल, पुराने समय से ही गाय को माता का दर्जा दिया गया है. इसलिए इनसे जुड़े पदार्थों जैसे कि गौ-मूत्र, गोबर और दूध का इस्तेमाल कई तरह के कार्यों में किया जाता है. आज हम आपने इस लेख में गाय-भैंस के गोबर से जुड़े कुछ बेहतरीन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.

दरअसल, जिसकी हम बात कर रहे हैं, वह गोबर की टाइल्स हैं, जो आज के दौर में बहुत ही अधिक लोकप्रिय बनती जा रही हैं. ये ही नहीं इन टाइल्स को ऑनलाइन बाजार में भी लोगों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है. तो आइए इस लेख में गोबर की टाइल्स (Cow Dung Tiles) के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप इसके बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकें.

गोबर की टाइल्स के हैं कई फायदे

अगर आप गाय-भैंस का पालन करते हैं, तो आपके लिए यह सबसे अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है. दरअसल, जिस गोबर को हम खेत में खाद या फिर ऐसे ही बेकार समझकर फेंक देते हैं. असल में आप इसे हजारों-लाखों की कमाई कर पाएंगे.

गाय के गोबर को बाजार में अच्छे दाम में बेच सकते हैं. क्योंकि कुछ कंपनी गोबर से बेहतरीन टाइल्स को बनाकर उच्च कीमत पर बेचती हैं.

गोबर की टाइल्स पूरी तरह से जैविक होती हैं.

इस टाइल्स से घऱ के तापमान को नियंत्रण में रखने में मदद मिलती है. रिसर्च में पाया गया है कि इसे घर का तापमान लगभग 5 से 8 प्रतिशत कम किया जा सकता है.

इन टाइल्स को घर में लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है.

वहीं अगर हम बाजार में मिलने वाली पत्थर व मिट्टी की टाइल्स की बात करें, तो इसे घर में लगाने से आपके घर का तापमान तो कम होगा लेकिन इतना नहीं जितना गोबर की टाइल्स से होता है.

बाजार में साधारण टाइल्स की कीमत (Price of Tiles) अधिक होती है, लेकिन गोबर के टाइल्स की कीमत भी लोगों के बजट के मुताबिक होती है.

Cow Dung Tiles

ऐसे बनाएं घर में गोबर की टाइल्स

अगर आप अपने घर में ही गोबर की टाइल्स (Cow Dung Tiles) को बनाकर बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी. जैसे कि -

  • गोबर का सूखा हुआ चुरा

  • नील गिरी के कुछ पत्ते

  • चूना पाउडर

  • लकड़ी का बुरादा

  • चंदन पाउडर

  • कमल के कुछ पत्ते

इन सभी की मदद से आप घर में गोबर की टाइल्स का निर्माण सरलता से कर पाएंगे.

गोबर की टाइल्स बनाने की विधि

  • ऊपर बताएं गए सामान को लेने के बाद आपको गाय के गोबर को अच्छे से सूखने के लिए छोड़ देना है.

  • फिर सूखे गोबर को मशीन की मदद से या फिर अपने किसी भी तरीके से उसका चूरा कर लें.

  • इसके बाद आपको इस चूरे में ऊपर की सभी सामग्री को अच्छे से मिलाना है.

  • फिर आपको इसे टाइल्स बनाने वाले बॉक्स में रखना है और फिर क्या आप इस तरह से कई टाइलों को बना सकते हैं.

लागत व कमाई

इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको गोबर से टाइल बनाने की मशीन (Cow Dung Tile Making Machine) को खरीदना होगा जिसके लिए आपको लगभग 1 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे. इसमें एक बार निवेश करने के बाद आप इसे फिर हर महीने करीब 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की कमाई आसानी से कर पाएंगे.

Cow Dung Tile Making Machine

वहीं साधारण टाइल बनाने के लिए आपको लाखों का खर्चा करना पड़ता है और इसके लिए आपको अधिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. कई बार तो यह भी देखा गया है कि सामान्य टाइल की तुलना में लोगों गोबर से बनी टाइल्स की कीमत (Cost of Cow Dung Tiles) अधिक देने को तैयार हो जाते हैं, लेकिन मिट्टी व पथर से बनी टाइल के दाम में अधिक मुनाफा नहीं मिलता है.

English Summary: Cow dung tiles are much better than clay and stone, know the specialty
Published on: 19 June 2023, 12:48 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now