Apricot Oil Business: आज के इस आधुनिक समय में हर कोई अपनी नौकरी से अधिक कमाई करना चाहता है, जिसके चलते लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार करते हैं, ताकि वह अच्छी मोटी कमाई आसानी से कर पाएं. अगर आप भी हाल-फिलहाल में बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए है, जिसे शुरू करके आप हर महीने करीब 60 से 70 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं. दरअसल, जिस व्यवसाय की हम बात कर रहे हैं, वह खुबानी तेल का व्यापार/ Apricot Oil Business है. इस तेल को बनाने के लिए लागत काफी कम आएगी.
बता दें कि बाजार में हर्बल प्रोडक्ट्स की मांग तेजी के साथ लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आप कुछ ही महीने में लखपति बन सकते हैं. आइए इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं-
खुबानी तेल का व्यापार ऐसे शुरू करें/ Start Apricot Oil Business Like this
इस बिजनेस के लिए आपको एक यूनिट लगानी है, जो बाजार में आपको सरलता से मिल जाएगी. सबसे पहले आपको बाजार से मशीनरी, फर्नीचर एंड फिक्सर्स आदि खरीदने होंगे. ताकि आपका बिजनेस अच्छे से चल सके. फिर आपको तेल निकालने के लिए खुबानी के बीज/ Apricot Seeds की आवश्यकता पड़ेगी. यह बीज आप सीधे तौर पर किसानों से उचित दामों पर खरीद सकते हैं.
इसके बाद आपको यह बीज धूप में सुखाने के लिए छोड़ देने हैं. फिर आपको इन बीजों को कोहलू/Kolhu में डालकर पीसना होगा. इस प्रक्रिया के आधे घंटे के बाद इन बीजों से तेल निकलना शुरू हो जाएगा. इसके बाद आपको तेल की सफाई करके उसे बोतलों में पैक कर देना है. इस तरह से आप खुबानी तेल को तैयार कर सकते हैं.
खुबानी तेल का व्यापार में लागत और कमाई/ Apricot Oil Business Costs and Earnings
अगर आप खुबानी तेल का बिजनेस बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम 10 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे. जिसमें मशीन से लेकर अन्य जरूरी समान आ जाएंगे.
वहीं, अगर आप इस बिजनेस को कम बजट में शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम दो लाख रुपये तक खर्च करने होंगे. एक बार आपका बिजनेस चल जाएगा, तो आप इससे हर महीने 60-70 हजार रुपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं. इस बिजनेस की खासियत यह है कि इससे आप हर दिन डबल मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: साल भर अच्छी कमाई देता है ये व्यवसाय, जानें शुरू करने के तरीके, लगत और मुनाफा
खुबानी ऑयल का इस्तेमाल/ Use of Apricot Oil
देश-विदेश के बाजार में खुबानी ऑयल की मांग सबसे अधिक होती है. यह तेल खुबानी के बीज से निकाला जाता है. बता दें कि यह तेल काफी हल्का होता है. इस तेल का इस्तेमाल कई तरह की चीजों में किया जाता है. कुछ लोग तो इस तेल का उपयोग शरीर की मालिश के लिए करते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन E, विटामिन K आदि कई तरह के तत्व पाए जाते हैं. यह तेल त्वचा में नमी बनाए रखने और साथ ही बालों को मजबूत बनाने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.