गर्मियों के दिनों में अंगूर खाना किसको पसंद नहीं होता, इस स्वादिष्ट रसीले फल को हर कोई बहुत चाव से खाता है. अधिकतर लोग अंगूर खाने के शौकीन होते हैं. हमारे देश में अंगूर आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इसमें विटामिन-सी, ग्लूकोज] समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका सेवन शरीर में खून की कमी को पूरा करता है. अपनी सेहत को स्वास्थ रखने के लिए आपने हरे, काले अंगूर जरूर खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी लाल अंगूर खाये हैं? शायद ही किसी ने देखे या खाए होंगे. बता दें कि लाल अंगूर बहुत मुश्किल और काफी महंगे मिलते हैं, इसलिए यह आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं.
लाखों में मिलता है लाल अंगूर
आपको बता दें कि लाल अंगूर भी होते हैं, लेकिन यह भारत में आसानी से नहीं मिलते है. लाल अंगूर जापान में मिल रहा है. इससे ज़्यादा हैरान आप इसकी कीमत जानकर हो जाएंगे. जी हां, आपको इसके एक गुच्छे की कीमत हैरान कर देगी. जापान में लाल अंगूर के एक छोटे से गुच्छे को लोग लगभग 7.5 लाख रुपये में खरीद रहे हैं.
लाल अंगूर की किस्म
लाल अंगूर की किस्म का नाम रूबी रोमन है. इस खास किस्म के एक अंगूर का वजन लगभग 20 ग्राम होता है. इसके एक गुच्छे में लगभग 24 अंगूर होते हैं. यह इतना महंगा है कि इसकी ऊंची कीमत की वजह से इसको केवल अमीरों के फल के तौर पर ही जाना जाता है. जानकारी मिली है कि अंगूर की इस खास किस्म को लगभग 12 साल पहले इशिकावा प्रांत की सरकार ने विकसित किया था.
कैसा होता है लाल अंगूर
यह अंगूर खाने में बहुत मीठा और स्वादिष्ट होता है. इसको जापान में लग्ज़री फलों की श्रेणी में रखा गया है. बताया जाता है कि जापान में इस फल को किसी शुभ अवसर पर गिफ़्ट के रूप में दिया जाता है. आपको बता दें कि जापान में लाल अंगूर की किस्म रूबी रोमन आसानी से नहीं मिलती है, इसलिए यहां इसको इतना महंगा बेचा जाता है.
ये खबर भी पढ़ें:कृषि यंत्र सब्सिडी: ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर लेना है, तो जल्द करें आवेदन