World Tourism Day 2023: दुनिया भर के देशों की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का एक अहम योगदान होता है. बड़े-बड़े देश लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए देश में लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा रहे हैं. पर्यटन स्थलों पर देश-विदेश से आने वाले लोगों के लिए परिवहन साधनों से लेकर होटल, रेस्तरां, रीति रिवाज और पर्यटन स्थलों के सुंदरीकरण का कार्य किया जाता है. इससे देश में पर्यटकों का बढ़ावा मिलता है और राजस्व में भी बढ़ोतरी होती है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं दुनियाभर में विश्व पर्यटन दिवस क्यों और कब मनाया जाता है?
कब मनाते हैं विश्व पर्यटन दिवस
वैश्विक स्तर पर पर्यटन दिवस 27 सितंबर को मनाया जाता है और इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया में पर्यटन को बढ़ावा देना है. विश्व पर्यटन दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन (UNWTO) द्वारा की गई थी और पहली बार विश्व पर्यटन दिवस सन् 1980 में मनाया गया था. यूएनडब्ल्यूटीओ की वर्षगांठ जो की 27 सितंबर को होती है इसी दिन संगठन ने विश्व पर्यटन दिवस मनाने का फैसला लिया था.
पर्यटन दिवस थीम
विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी हर साल दुनिया का कोई एक देश करता है. इस साल 2023 में सऊदी अरब विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी कर रहा है. इसके पिछले साल 2022 में इसकी मेजबानी इंडोनेशिया ने की थी. इस साल विश्व पर्यटन दिवस 2023 की थीम Tourism And Green Investments है यानी पर्यटन और हरित निवेश. आपको बता दें, कोरोना महामारी के कारण दनिया भर के पर्यटन को भारी नुकसान हुआ था, इसके कारण कई देश जिनकी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्भर करती है, उनको भारी नुकसान हुआ था. यह देश अब धीरे-धीरे अपनी परानी स्थित में पहुंच रहे हैं.
ये भी पढें: World Bamboo Day 2023: बांस की उपयोगिता, महत्व व औषधीय गुण
देश की अर्थव्यवस्था होती है बेहतर
घूमने का शौक रखने वाले लोग नए-नए पर्यटन स्थलों की तलाश में रहते हैं. इस कारण सभी देश भी पर्यटन को बढ़ावा देते रहते हैं. इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. कई देश जैसे कि मालदीव, सिंगापुर और दुबई इनकी पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्भर हैं. ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने और उनको आकर्षित करने के लिए हर वर्ष विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है.
विश्व पर्यटन दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टूरिज्म को बढ़ाने में मदद करता है और साथ ही यह एक दूसरे देशों को जोड़ने में भी मदद करता है. विदेशी पर्यटक इस माध्यम से दूसरे देश की संस्कृति और सभ्यता से रुबरु होते हैं.