आज के समय में वास्तु शास्त्र के प्रति लोगों को रुझान काफी बढ़ रहा है. जी हाँ वास्तु शास्त्र में कई ऐसी वस्तुएं पाई जाती हैं जिनको घर में रखने से सुख, संपत्ति और खुशहाली आती है. इन्हीं में से एक है लाफिंग बुद्धा.
लाफिंग बुद्धा को सुख, संपत्ति, संतोष और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. लाफिंग बुद्धा की मूर्तियों को घर में सजाने से बहुत ही शुभ माना जाता है. लोग अपने घरों में सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य के लिए इन्हें सजाना पसंद करते है.
वास्तु शास्त्र घर की सुख शांति बनाये रखने में अहम भूमिका निभाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को घर में सजाने से सकारत्मक उर्जा का निवास होता है एवं घर के परिवार के लोगों के स्वस्थ्य पर भी अपना अच्छा प्रभाव छोड़ता है, लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी हैं कि अगर लाफिंग बुद्धा को सही दिशा में ना लगाया जाए, तो इसका कितना बुरा प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है.
तो यदि आप भी अपने घर में लाफिंग बुद्धा रखने के शौक़ीन हैं तो आज हम इस लेख में आपको लाफिंग बुद्धा की सही दिशा के बारे जानकारी देंगे. ऐसा करने से आपके जीवन पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा साथ ही आपकी जिंदगी में पैसो की भी भरमार होगी.
किस दिशा में लगाएं लाफिंग बुद्धा (In Which Direction Laughing Buddha Should Be Placed)
-
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर में सजाने के लिए आपको मुख्य बातों का ध्यान रखना होगा.
-
सबसे पहले आपको बता दें कि यदि आप इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर लगा रहे हैं तो इसकी ऊँचाई कम से कम 30 इंच की होनी चाहिए. ज्यादा से ज्यादा 32 इंच की होनी चाहिए. इससे ज्यादा नहीं होना ठीक नहीं हैं.
-
इसके आलवा जब मूर्ति को मुख्य द्वार के सामने रखें तो मूर्ति का चेहरा भी मुख्य द्वार की तरफ ही होना चाहिए. जिससे की दरवाजा खुलते ही आपको लाफिंग बुद्धा का चेहरा दिखाई दे.
-
वास्तु शास्त्र के अनुसार मूर्ति की माप करीब आठ अंगुल की होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र में छिपा है मनी प्लांट और दूध के इस उपाय का अद्भुत लाभ
-
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति किचन,डायनिंग रूम एवं बेडरूम में बिलकुल नहीं रखना चाहिए.
-
लॉफिंग बुद्धा से जुड़ी सबसे अहम् बात आपको बता दें कि इसकी कभी पूजा नही करनी चाहिए.