देवों की भूमि उत्तराखंड अपने प्राकृतिक सोंदर्य के कारण सदैव ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही है. जहाँ देश विदेश से सैलानी घूमने आते हैं, वहीं इसकी शरण में देवों का आशीर्वाद भी प्राप्त करते हैं. परन्तु अब उत्तराखंड में फिल्म मेकर्स के लिए बहुत अधिक संभावनाए बनने लगी हैं. जिसके कारन उत्तरखंड में फिल्म मेकर्स ने अपनी रूचि दिखाना शुरू कर दिया है. वेब सीरिज अरण्यक, फोरेंसिक, कटपुतली, दम लगाके हईशा, केदारनाथ जैसी हिट फिल्मे उतराखंड में ही फिल्माई गई हैं, जिसमें फोरेंसिक फिल्म को तो दर्शकों द्वारा जम कर सराहा गया. मसूरी, नैनीताल, देहरादून, ऋषिकेश, औली सहित ऐसे कई बड़े शूटिंग डेस्टिनेशन हैं जिनमें लगातार शूट किया जा रहा है. उत्तराखंड को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत सबसे अधिक फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल राज्य से सम्मानित किया जा चूका है. वर्ष 2017 में उत्तराखंड को भारत सरकार द्वारा फिल्म अनुकूल वातावरण के लिए विशेष सम्मान दिया गया था. फिल्म की शूटिंग को और अधिक बढ़ावा देने के लिए, उत्तराखंड फिल्म शूटिंग नीति के निर्माण में बदलाव किये गए. जिसके फलस्वरूप राज्य में फिल्मों, टीवी श्रृंखलाओं आदि की शूटिंग में वृद्धि देखी जा रही है. अब सवाल ये है कि उत्तराखंड में ऐसा क्या हो गया कि फिल्म मेकर्स इस राज्य में शूटिंग करना पसंद करने लगे हैं. आइये जानते हैं इसका कारण...
उत्तराखंड में शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस
उत्तराखंड में पर्यटक के लिए बड़ी संभावनाएं हैं, जहाँ सरकार नए डेस्टिनेशन विकसित करने हेतु बढ़ावा देने पर जोर दे रही है, वही यहाँ की खुबसूरत वादियाँ, पहाड़ व नदियों के अद्भुत अलोकिक संगम को अब बड़े व छोटे परदे पर दिखाने के लिए फिल्म मेकर्स को बेहतरीन माहोल प्रदान कर रही है. उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में शूटिंग की अनुमति के लिए सिंगल विंडो की प्रक्रिया शुरू की है. जहाँ अनुमति हेतु नियमों को भी लचीला कर दिया है. अब फिल्म मेकर्स को शूटिंग के लिए जगह-जगह बटकने की भी जरुरत नहीं है. मेकर्स सिंगल विंडो के माध्यम से अनुमति लेकर अपनी शूटिंग शुरू कर सकते हैं. राज्य में फिल्म शूटिंग को सुविधाजनक बनाने के लिए, सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम लागू किया गया है, जिसमें 3-4 दिनों की समय सीमा के भीतर आवश्यक सभी प्रकार की मंजूरी की अनुमति दी जा रही है.
उत्तराखंड में बनने वाली फिल्मों पर शूटिंग शुल्क में छूट
उत्तराखंड में फिल्म निर्माताओं को शूटिंग शुल्क में विशेष छूट प्रदान की गई है, जिसके कारन यहाँ पर शूटिंग के लिए सभी फिल्म निर्माता रूचि दिखाते हैं. इसके आलावा राज्य सरकार ने कई ऐसे पर्यटन स्थलों को चिन्हित किया है, जिनमें फिल्म मेकर्स शूटिंग कर सकते हैं. उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता और संसाधनों का वरदान प्राप्त करता है. यह खुबसूरत राज्य अपने सुरम्य स्थानों व बेहतरीन आतिथ्य के लिए जाना जाता है। अतीत में फिल्म निर्माताओं ने उत्तराखंड में अधिकारियों की उनकी सहायता के लिए प्रशंसा की है और शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा सहयोग की भी सराहना भी की जाती है।
क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को 25 लाख रुपये की सब्सिडी
उत्तराखंड में कोई भी फिल्म निर्माता यदि राज्य में शूटिंग व यहाँ की भाषा में फिल्म का निर्माण करता है तो उसे 25 लाख रूपये का अनुदान दिया जाता है. यहाँ की संस्कृति, लोकनृत्य व बोली पर फिल्म बनाने पर भी सरकार अनुदान देती है. उत्तराखंड राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों के लिए 25 लाख रुपये की सब्सिडी का प्रावधान है. इस कारन भी उत्तराखंड फिल्म मेकर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है.
फिल्म निर्माताओं के लिए 1.5 करोड़ का अनुदान
इतना ही नहीं यदि हिंदी फिल्म के निर्माता उत्तराखंड में 75% तक शूटिंग करते है तो हिंदी फिल्म निर्माताओं को 1.5 करोड़ का अनुदान दिया जाता है. जिसके लिए निर्माताओं को शूटिंग डेस्टिनेशन तलाशने की भी आवश्यकता नहीं है. उत्तराखंड फिल्म विकास बोर्ड ने इस काम को और भी आसान कर दिया है. फिल्मों की शूटिंग के लिए सभी डेस्टिनेशन की डिटेल वेसिते पर डाल दी है.
उत्तराखंड में गेस्ट हाउस पर फिल्म निर्माताओं के लिए 50% छूट
इसके आलावा फिल्म निर्माताओं को राज्य सरकार द्वारा जीएमवीएन और केएमवीएन (पर्यटन विभाग) शूटिंग के दौरान ठहरने हेतु गेस्ट हाउस पर भी 50% छूट दी जा रही है. जिससे फिल्म निर्माताओं का ठहरने का खर्च भी आधा हो जाता है. ऐसे में कोई फिल्म मेकर्स उत्तराखंड में शूटिंग करने क्यों नहीं आयेगा. यहाँ पर खुबसूरत डेस्टिनेशन तो है ही साथ ही सरकार का फिल्म निर्माताओं के लिए सहयोग एक बड़ा कारण है कि यहाँ पर बॉलीवुड सहित अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म निर्माता शूटिंग करने आ रहे हैं. साथ टीवी श्रंखला में भी उत्तराखंड की डेस्टिनेशन को पसंद किया जाने लगा है. अब उत्तराखंड पर्यटक की दृष्टि से ही नहीं बल्कि फिल्म निर्मातों के लिए भी पहली पसंद बन रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड सरकार ने शुरू की शहद उत्पादन पर योजना
आप भी है फिल्म निर्माता हैं तो आज ही करें रजिस्टर
अगर आप भी फिल्म या डॉक्यूमेंट्री निर्माता है और अपनी फिल्म के लिए बहतरीन लोकेशन तलाश रहें है तो आज ही उत्तराखंड की साईट पर विजिट करें और रजिस्टर करें. राज्य सरकार आपको नियमों के तहत सभी योजनाओं का लाभ देगी.