इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में करीब 58 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया हैं. जिसके लिए उम्मीदवार अपने रिजल्ट को लेकर काफी बेचैन है. आज हम उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में पदों पर भर्तियां निकलने जा रही हैं. जिसमें अच्छी खबर ये है कि अगर आपके 12 वीं कक्षा में कम नंबर भी आते हैं तो आप तब भी इन पदों के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
पदों का पूरा विवरण कुछ इस प्रकार -
पदों का नाम |
पदों की संख्या |
कुल वेतन |
तकनीशियन (लाइन) |
4102 पद |
27,200 - 86,100 |
आवेदन शुल्क -
जनरल (Gen )ओबीसी (OBC ) के छात्रों के लिए - 1000 रुपए
एससी(SC) एसटी(ST ) के छात्रों लिए - 700 रुपए
नौकरी का स्थान - उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh)
चयन करने की प्रक्रिया - चयन ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट(Objective test) के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन शुल्क का भुगतान
क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भी आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते है.
महत्त्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 01 अप्रैल 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 02 अप्रैल से 01 मई 2019
आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे -https://www.upenergy.in/uppcl/en/page/vacancy-results
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे - https://upenergy.in/uppcl
इस नौकरी संबंधित जानकारी पाने के लिए इस पर क्लीक करे-https://www.upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/201903101002572986477_VSA_08032019.pdf
मनीशा शर्मा, कृषि जागरण