अब कुछ दिनों में रंगों का त्योहार होली (Festival of Colors) आनी वाली है. हर घर में होली की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में गाँव-घर से दूर बड़े शहरों में रहने वाले लोग अपने घर वापस जाते हैं.
इसके लिए वो पहले से ही छुट्टी प्लान कर लेते हैं. अगर आप भी अपने ऑफिस या स्कूल से छुट्टी लेकर घर जाने वाले हैं, तो इससे पहले ये खबर एक बार जरूर पढ़ लीजिए, क्योंकि यह आपके बहुत काम आने वाली है.
जी हां, अगर आप होली पर मात्र 3 दिन की छुट्टी लेते हैं, तो आप पूरे 9 दिन मजे कर सकते हैं. शायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन हम आपको बताएंगे कि आप कैसे होली पर अपनी छुट्टियाँ मैनेज कर सकते हैं? आपको बता दें कि यूपी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा साल 2022 के लिए कैलेंडर में होली के दौरान अवकाश का जिक्र है. यानि स्कूल और सरकार के राज्य कर्मचारियों को होली पर लगातार 4 दिन की छुट्टियां मिलेंगी.
इस मौके पर स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में 4 दिन की छुट्टी रहेगी. बता दें कि ये छुट्टियां 17 मार्च से लेकर 20 मार्च तक होंगी. ऐसा कैसे होगा, इस बात की जानकारी देते हैं. दरअसल, 17 मार्च को होलिका दहन, 18 मार्च को होली की और फिर इसके बाद 19 मार्च शनिवार और 20 मार्च को रविवार की छुट्टी मिलेगी. अब 17 मार्च को गुरुवार पड़ रहा है. यानि इस तरह गुरुवार से लेकर रविवार तक की लगातार छुट्टियाँ हैं.
इसके पहले 12 मार्च को दूसरे शनिवार की छुट्टी होगी और फिर अगले दिन रविवार 13 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. अगर आप मात्र तीन दिन यानि 14 मार्च, 15 मार्च और 16 मार्च की छुट्टी ले लेते हैं, तो फिर आप 12 मार्च से लेकर 20 मार्च तक की लगातार 9 छुट्टियाँ ले सकते हैं. इसमें आप आराम से गाँव-घर में त्योहार का आनंद ले सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: Holi 2022: आखिर क्यों 2 दिन मनाते हैं होली का त्योहार, पढ़िए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
होली पर ये हैं छुट्टियाँ
-
12 मार्च – दूसरा शनिवार (ऑफिस कार्यालय, बैंक बंद)
-
13 मार्च – रविवार (सार्वजनिक अवकाश)
-
17 मार्च - होलिका दहन
-
18 मार्च – होली
-
19 मार्च - शनिवार (छुट्टी)
-
20 मार्च - रविवार (छुट्टी)