अगर किसी व्यक्ति के मुंह में छाले हो जाएं, तो किसी भी चीज का सेवन करने में बहुत परेशानी होती है. कई बार ऐसा होता है कि मुंह में छाले होने पर कुछ दिन बाद सही हो जाते हैं, लेकिन कई बार छाले आसानी से सही नहीं होते है. ऐसे में जल्द ही इसका उपचार कर लेना चाहिए.
मुंह में छाले होने का कारण
-
ज्यादा तीखा खाना
-
किसी का जूठा खाना
-
तीखा खाने के बाद मीठी खाना
-
क्यों होती है मुंह में छाले की समस्या
-
कब्ज की वजह से
-
जीभ का कटना
-
ज्यादा गर्म खाना
-
विटामिनकी कमी
-
आयरन की कमी
-
दांतों को अच्छी तरह साफ न करना
-
बुखार आने पर छाले होना
-
ज्यादा तनाव लेने से छाले होते हैं
-
कुछ खाते वक्त या ब्रश करते समय मुंह में जख्म होना
-
पेट की बीमारी या पेट में गर्मी होने से छाले होना
बर्फ से उपचार
इसके प्रयोग से मुंह के छालों जल्द सही होते हैं. इसके लिए बर्फ के छोटे टुकड़ों को छालों पर बीस से पच्चीस सेकंड के लिए रखें.
तुलसी के पत्ते से उपचार
इसका प्रयोग करके छालों की समस्या दूर कर सकते हैं. इसके लिए तुलसी के 3 से 4 पत्तों को पीसकर रस निकाल लें और छालों पर लगाएं.
हल्दी से उपचार
मुंह के छालों के लिए हल्दी एक चमत्कारिक औषधि है. एक चम्मच हल्दी को गर्म पानी में डालें. इसके बाद 15 से 20 बार कुल्ला करें.
नमक से उपचार
मुंह के छालों को खत्म करने के लिए आधा चम्मच नमक को गुनगुने पानी में मिलाएं. इसके पानी को मुंह के हर हिस्से में धीरे-धीरे में घुमाएं. इससे दर्द और जलन से जल्द राहत मिलती है.
घी से उपचार
इसके प्रयोग से भी मुंह के छालों को दूर कर सकते हैं. इसके लिए घी को सोने से पहले रात के समय छालों पर लगाएं.
मुंह जीभ और होंठ के छाले का आयुर्वेदिक उपचार
-
मुलेठी
-
बेकिंग सोड़ा
-
शहद
-
एलोवेरा
-
इलायची
-
अधिक पानी पिएं
-
नशे से परहेज करें खट्टी चीजें न खाएं
-
मसालेदार और चटपटी न खाएं.
आपको बता दें कि मुंह में छाले होना एक सामान्य बात हैं, लेकिन अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं और वो जल्दी सही नहीं हो रहे हैं, तो ये लिप कैंसर का लक्षण हो सकता है. अगर किसी को लिप कैंसर होने वाल होता है, तो उससे पहले मुंह में छाले हो जाते हैं. फिर धीरे-धीर वो मुंह में घाव बन जाते हैं. इसके बाद घाव जल्दी सही नहीं होते हैं. इसमें दर्द भी ज्यादा होता है. ध्यान रहे कि लिप कैंसर होने से पहले होठों या मुंह में छाले आने लगते है. इसके साथ ही दांत भी ढीले होने लगते हैं. इसके अलावा मसूड़ों में सूजन और दर्द होता है. अगर आपको ऐसी कोई भी समस्या हो रही है, तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.