`
भारतीय रिजर्व बैंक(Reserve Bank of India) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (RBI Specialist Officer) के पदों की भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है.
उम्मीदवारों को आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट- www.rbi.org.in पर जाकर अपना परिणाम देखना होगा. न्यूनतम कट-ऑफ मार्क स्कोर करने वाले आवेदक विशेषज्ञ अधिकारी ग्रेड पोस्ट - बी पदों की श्रेणियों के लिए इंटरव्यू देने योग्य होंगे.
इंटरव्यू के बाद एक अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी और इसके आधार पर नौकरियां दी जाएंगी. घोषित परिणाम वित्त ( Finance), डेटा एनालिटिक्स (Data Analytics), फोरेंसिक ऑडिट (Forensic Audit) पेशेवर कॉपी संपादन (Professional copy editing) और मानव संसाधन प्रबंधन(Human resource managment) जैसे ग्रेड-बी पदों के लिए है.
रिजल्ट डाउनलोड करने की विधि
सबसे पहले आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट org.in पर जाएं
फिर पेज के अंत में लिंक “Opportunities@RBI” पर क्लिक करें।
“Current Vacancies” टैब में “Result” ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद उस विकल्प पर क्लिक करें जो आपको मार्कशीट और कट-ऑफ मार्क्स चेक करने की अनुमति देता है.
इसके बाद जिस पद के लिए आवेदन किया है उस लिंक पर क्लिक करें.
अपने मार्क्स और कट-ऑफ चेक करने के लिए खुद की आईडी को लॉगिन करें.