रेलवे विभाग द्वारा इंटीग्रल कोच फैक्ट्री(ICF) ने अपरेंटिस के पद के लिए भर्तियां निकाली गई है. जिसका विभाग ने कुछ समय पहले नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इन विभिन्न नौकरियों के लिए आईसीएफ(ICF) रेलवे भर्ती 2019 के तहत कुल 992 भर्तियां है. जिसमें इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, फिटर, मशीनिस्ट, पास और वेल्डर आदि शामिल हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 20 मई से 24 जून 2019 तक आईसीएफ की आधिकारिक वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. ICF अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि - 20 मई 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 24 जून 2019 (शाम 5 बजे)
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री रेलवे बोर्ड पदों का पूरा विवरण
पद का नाम - अपरेंटिस
पदों की कुल संख्या - 992 पद
रिक्तियों का विवरण
फ्रेशर के लिए
बढ़ई - 40
इलेक्ट्रीशियन - 80
फिटर - 120
मशीनिस्ट - 40
पेंटर - 40
वेल्डर - 160
पूर्व आईटीआई के लिए
बढ़ई - 40
इलेक्ट्रीशियन - 120
फिटर - 140
मशीनिस्ट - 40
पेंटर - 40
वेल्डर - 130
पासा - 2 पद
वेतन
फ्रेशर के लिए
पहले साल से 5,700 रुपए प्रति माह
द्वितीय साल से 6,500 रुपए प्रति माह
पूर्व आईटीआई
पहले साल से 5,700 प्रति माह
द्वितीय साल से 6,500 प्रति माह
तीसरे साल से 7,300 प्रति माह
अपरेंटिस पदों के लिए योग्यता
शैक्षिक योग्यता और अनुभव
फ्रेशर - साइंस और मैथ्स के साथ 10 वीं क्लास पास होना चाहिए.
पूर्व आईटीआई(ITI ) - साइंस और मैथ्स के साथ नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NCVT) के साथ 10 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 15 - 24 वर्ष होनी चाहिए.
नौकरी का स्थान - चेन्नई
ICF रेलवे नौकरियां 2019 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य आवेदक ICF की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 मई से 24 जून 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री(ICF ) के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य(Gen.) या ओबीसी(OBC) - 100 रुपये
एसटी(SC) या एससी(ST) या पूर्व सैनिक या विकलांग व्यक्ति या महिला - कोई शुल्क नहीं
पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://icf.indianrailways.gov.in/works/uploads/File/app2019notification(1).pdf