रेलवे विभाग द्वारा मेडिकल स्टाफ के लिए कईं पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं. जिसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की समय सीमा 2 अप्रैल को खत्म हो गई. रेलवे विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, डेंटल, फिजियोथेरेपी, फार्मासिस्ट, हाइजीनिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि के पद हैं। अब ये पद लेवल - 4 से लेवल - 7 तक हैं. जिसके लिए विभाग ने 44 हज़ार रुपए तक का मानदेय निर्धारित किया है. इसकी फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. जबकि ऑनलाइन फीस जमा करवाने के आखिरी तारीख 5 अप्रैल रखी गई है. अगर आप आरआरबी(R R B ) पैरामेडिकल स्टाफ के पदों के लिए भुगतान राशि जमा करना चाहते है तो आपको यह 7 अप्रैल से पहले करना पड़ेगा.
योग्यता (रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ) :
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18- से 32 साल तक रखी गई है.
आवेदन करने कि मुख्य जानकारियां :
रेलवे विभाग (आरआरबी ) की सभी वेबसाइट्स पर इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रशन का लिंक उपलब्ध है. इसलिए आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले यह सलाह है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने या आवेदन करने से पहले भर्ती के लिए पूरी नोटिफिकेशन पढ़ लें.