देश में बढ़ते विकास के साथ लोगों की दिनचर्या भी आसान बन रही है, यह सब संभव हो पाया है केवल टेक्नोलॉजी के विस्तारीकरण से. केवल टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही आप घर बैठे आसानी से शॉपिंग कर पा रहे हैं, हर एक सामान बस एक क्लिक करते ही आपके पास पहुंच रहा है, इतना ही नहीं अब सैकड़ों किलोमीटर की दूरी भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कम लगने लगी है. टेक्नोलॉजी ने किसानों का भी बखूबी साथ दिया है. जहां पहले किसानों को बीज के लिए दर ब दर भटकना पड़ता था, वहीं अब किसान घर बैठे केवल एक क्लिक से बीज की खरीदी कर सकते हैं. इसी कड़ी में आज हम इस लेख के माध्यम से किसानों को उन बेवसाइट की जानकारी देने जा रहे हैं, जहां पर उन्नत और किफायती बीज बेहद सस्ती दरों पर मिलते हैं.
यहां से खरीदें ऑनलाइन बीज
इफ्को बाजार (IFFCO Bazar)
ऑनलाइन बीज खरीदने के लिए IFFCO Bazar आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. IFFCO Bazar का संचालन IFFCO द्वारा ही किया जाता है. यहां पर किसानों को हर प्रकार के बीज आसानी से और सस्ती दरों पर मिल जाते हैं. बीज के अलावा IFFCO Bazar के माध्यम से आप खाद, पेस्टीसाइट, जैविक खाद, स्पैयर, कृषि का सामान भी खरीद सकते हैं. इसके साथ ही IFFCO Bazaar मिट्टी की जांच (Soil testing) की सुविधा भी प्रदान करता है. IFFCO Bazar से बीज की खरीदी के लिए यहां क्लिक करें.
ट्रस्ट बास्केट (Trust basket)
Trust basket एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहां पर किसानों को आसानी से साग-सब्जी, फल-फूल आदि के बीज मिल जाते हैं. यहां से किसानों को बीज बेहद सस्ते और किफायती कीमतों पर मिलते हैं. बता दें कि 999 रुपए या उससे अधिक की खरीदी पर कोई भी डिलीवरी चार्ज नहीं लगता है यदि आप Trust basket से बीज की खरीदी करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
सीड बासकेट (Seed Basket)
Seed Basket किसानों के लिए बीज का भंडार है. यहां पर आपको सब्जी के बीज, फलों के बीज, हर्बल बीज, फूल के बीज, गार्डन किट, विदेशी सब्जी के बीज, ग्रो बैग्स और माइक्रोग्रीन्स के बीज आसानी से मिल जाते हैं. Seed Basket से बीज खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.
अमेजन (Amazon)
Amazon एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहां से खरीदी करने पर हर प्रकार का सामान आसानी से आपके घर पर डिलीवर हो जाता है. Amazon के माध्यम से किसान आसानी से बीजों की खरीदी कर सकते हैं. खेती का यह तरीका अपनाया, तो 50000 रुपये सीधे किसान के खाते में जाएंगे
फ्लिपकार्ट (Flipkart)
Flipkart भी भारत में चर्चित एक ई-कॉमर्स साइट है. जहां पर आप विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की खरीदी घर बैठे ही कर सकते हैं. Flipkart किसानों के लिए अब फायदेमंद साबित हो रहा है. यहां से किसान घर बैठे ही फल, सब्जी, दाल, फूल, अनाज के बीजों की खरीदी कर सकते हैं. h