भारत हो या कोई और देश गरीबी या पैसे की कमी के कारण कई योग्य छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई लोगों की तो इस वजह से पढ़ाई भी छूट जाती है. लेकिन आज हम आपको भारत में होने वाली ऐसी तीन छात्रवृत्तियों(Scholarships) के बारे में बाताएंगे जिनसे आप अपनी पढ़ाई को बिना रुके पूरी कर सकते हैं.
छात्रवृत्ति से जुड़ी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है:
1.लीगरैंड एमपॉवरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्रम 2022-23(LEGRAND EMPOWERING SCHOLARSHIP PROGRAMME 2022-23)
लीगरैंड स्कॉलरशिप में पूरे भारत की वही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने बीटेक/बीई/बीएर्च., अन्य पाठ्यक्रमों (बीबीए/बी.कॉम/बीएससी- गणित और विज्ञान) में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया है. आसान भाषा में कहें तो यह छात्रवृत्ति इंजीनियरिंग, वास्तुकला, वित्त और विज्ञान(Engineering, Architecture, Finance and Sciences) में करियर बनाने के लिए मेधावी छात्रों का समर्थन करने के लिए है.
छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए योग्यता
• सबसे पहले यह स्कॉलरशिप सिर्फ लड़कियों के लिए है.
• दूसरा इस स्कॉलरशिप का लाभ सिर्फ वही छात्राएं ले सकती हैं जो कि छात्रवृत्ति इंजीनियरिंग, वास्तुकला, वित्त और विज्ञान(Engineering, Architecture, Finance and Sciences) में डिग्री करना चाहती हैं.
• आवेदन करने वाली छात्रा ने 2021-22 में 70 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास की हो.
• परिवार की सालाना आय 5,00,000 से कम होनी चाहिए.
छात्रवृत्ति में मिलने वाले लाभ
• स्कॉलरशिप में चयनित होने के बाद कोर्स पूरा होने तक छात्रा को 60,000 रुपए प्रति वर्ष की सहायता दी जाएगी.
• स्पेशल केटेगरी की छात्रा को 80 प्रतिशत तक फीस दी जाएगी.
आवेदन करने की तिथि
छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-08-2022 है.
2.द टाटा केपीटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्रम(THE TATA CAPITAL PANKH SCHOLARSHIP PROGRAMME)
यह स्कॉलरशिप टाटा ग्रुप के द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के आर्थिक रुप से पिछड़े छात्र- छात्राओं को दी जाती है. इसके लिए कोई विशेष कोर्स निर्धारित नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी पाने के लिए बस 3 दिन बाकी, तुरंत भरें आवेदन
छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए योग्यता
• छात्रवृत्ति केवल भारत के नागरिकों के लिए है.
• छात्र के कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
• छात्र के परिवार की सालाना आय 4,00,000 रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
छात्रवृत्ति में मिलने वाले लाभ
छात्रवृत्ति में चयनित होने वाले छात्र- छात्राओं को 80 प्रतिशत तक पढ़ाई के लिए रुपया दिया जाएगा.
आवेदन करने की तिथि
छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-08-2022 है.
3.रॉल्स रॉय उन्नति स्कॉलरशिप फॉर वुमिन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स(ROLLS-ROYCE UNNATI SCHOLARSHIPS FOR WOMEN ENGINEERING STUDENTS 2022)
यह स्कॉलरशिप रॉल्स रॉय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दी जाती है. यह स्कॉलरशिप सिर्फ लड़कियों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के लिए दी जाती है.
छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए योग्यता
• सबसे पहले यह स्कॉलरशिप सिर्फ भारत की लड़कियों के लिए है और वो भी उनके लिए जो लड़कियां एआईसीटीई (AICTE) से मान्यता प्राप्त कॉलेज से एयरोस्पेस, मरीन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, आदि जैसे क्षेत्रों में पढ़ाई कर रही हैं.
• छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए 10वीं और 12वीं में 60 प्रतिशत नंबर होना जरुरी है.
छात्रवृत्ति में मिलने वाले लाभ
छात्रवृत्ति में चयन होने के बाद 35,000 रुपए तक की सहायता की जाएगी.
आवेदन करने की तिथि
छात्रवृत्ति में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-08-2022 है.