हम बचपन से नीम का पेड़ देखते आ रहे हैं पर उससे जुड़ी कई बातें हैं जो हम आज भी ठीक से नहीं जानते हैं. इन्हीं में से एक बात इससे बनने वाले तेल की है जिसके अनेकों फायदे हैं विशेषकर पेड़ पौधों और बागवानी में जिन्हें हमें जरूर जानना चाहिए.
नीम के तेल को पौधों पर आजमने से कई प्रकार के फ़ायदे होते हैं. उन्हीं में से कुछ फायदे इस प्रकार हैं.
मधुमक्खी और तितलियों के लिए नहीं है नुकसानदेह
नीम का तेल सिर्फ पौधों से हानिकारक कीटों( insects) को ही भगाता है या मारता है. यह तितलियों , मधुमाखियों , भँवरों आदि पर कोई बुरा असर नहीं डालता है.
ये भी पढ़ें: कई औषधीय गुणों से भरपूर है नीम का तेल, जानिए घर में इसके इस्तेमाल
पालतू जानवरों के लिए है सुरक्षित
सिंथेटिक पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करने से उसके कण इधर उधर गिर जाते हैं जो कि पालतू जानवरों और पशु पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. इसलिए आज के समय में यह भी एक प्रमुख कारण है जिससे नीम के तेल का प्रयोग इन दिनों बढ़ता जा रहा है.
पौधों को हर तरीके के कीटों से बचाता है
नीम का तेल पत्तों से जड़ को खाने वाले 200 अलग-अलग प्रकार के कीटों पर असर करता है और साथ ही इसका हमारे शरीर पर भी कोई गलत असर नहीं होता है.
केंचुओं के लिए नहीं है नुकसान दायक
जहां अन्य कैमिकल pesticides जमीन में मिलने वाले केंचुओं को नुकसान पहुंचता है वहीं नीम का तेल केंचुओं को नुकसान नहीं पहुंचाता है बल्कि उन्हें बढ़ने में मदद करता है.