आज कल की बढ़ती मंहगाई और कम आमदनी के बीच आम आदमी को भविष्य के अपने ख़्वाबों को पूरा करने की चिंता बनी रहती है. इसलिए वो अपनी कमाई का छोटा-छोटा हिस्सा जोड़ता रहता है ताकि अपने सपने पूरे कर सके. आसान भाषा में पैसे जोड़ने को ही निवेश (investment) कहते हैं. वर्तमान समय में स्टॉक मार्केट, गोल्ड, अचल सम्पत्ति में लोग निवेश करते हैं. हालांकि इनमें निवेश के अपने फ़ायदे और नुक़सान हैं. आज हम म्यूचुअल फ़ंड पर चर्चा करेंगे जिससे आप विभिन्न तरह के निवेश कर सकते हैं.
म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) क्या है?
जैसा कि हमने बताया कि म्यूचुअल फ़ंड निवेश का एक रास्ता है. इसके नाम ‘म्यूचुअल’ से ही पता चलता है कि ये सामुहिक निवेश का ज़रिया है. म्यूचुअल फ़ंड के इस्तेमाल आप स्टॉक (Stock), बांड (Bond) व सोने (Gold Investment) आदि जैसे निवेश साधनों में इन्वेस्टमेंट के लिए कर सकते हैं. म्यूचुअल फ़ंड के ज़रिये लोगों के जमा धन को एकट्ठा कर म्यूचुअल फ़ड मैनेजर बाज़ार में इस धन को निवेश करता है और फ़ायदे-नुक़सान का हिसाब रखता है. इसकी अच्छी बात यह है कि बाज़ार की जानकारी न रखने वाला व्यक्ति भी म्यूचुअल फ़ंड मैनेजर के माध्यम से बाज़ार में निवेश कर सकता है. हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए आपको सुविधा शुल्क भी देना पड़ता है.
फ़ायदे
-
वैसे तो म्यूचुअल फ़ंड के कई फ़ायदे हैं लेकिन हम दो अहम फ़ायदों की यहां बात कर रहे हैं, जैसे इसमें आप 500 रुपये की छोटी राशि से भी इन्वेस्ट कर सकते हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप किसी कम्पनी के स्टॉक में निवेश के इच्छुक हैं जिसका एक शेयर 30000 रुपये की क़ीमत का है, तो आप म्यूचुअल फंड के ज़रिये 500 रुपये से भी इन्वेस्ट कर सकते हैं... फिर इसी तरह बाक़ी लोगों से 500-500 लेकर फ़ंड मैनेजर उस कम्पनी में निवेश करता है.
-
म्यूचुअल फ़ंड में SIP की एक स्कीम होती है इसे सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहते हैं. जिसमें छोटे निवेशक सिर्फ़ 100 रुपये प्रतिमाह की राशि से निवेश कर सकते हैं, साथ ही आप ख़ुद ये तय भी कर सकते हैं कि कितने समय के अंतराल में आपको निवेश करना है. एसआईपी में राशि बैंक से सीधा फंड में ट्रांसफ़र होती रहती है.
ये भी पढ़ेंः कृषि जागरण और विजय सरदाना ने किया MoU पर हस्ताक्षर, कृषि की बेहतरी के लिए मिलकर करेंगे काम
म्यूचुअल फ़ंड के प्रकार (Types of Mutual Fund)
म्यूचुअल फ़ंड में इंडेक्स फ़ंड, डायवर्सिफाइड फ़ंड, लार्ज-कैप फ़ंड, मिड-कैप स्कीम व टैक्स सेविंग स्कीम जैसे बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं. आप अपनी सुविधानुसार फ़ंड चुन सकते हैं.
म्यूचुअल फ़ंड में ऐसे निवेश करें
इंटरनेट की मौजूदगी ने हमारे कामों को भी सुगम बना दिया है. आजकल फ़ोन, लैपटॉप से सारे ज़रूरी काम हो जाते हैं. आप म्यूचुअल फ़ंड में निवेश (Mutual Fund Investment) भी अपने फ़ोन का इस्तेमाल कर के कर सकते हैं. बहुत सारे ऐप भी ये सुविधा देते हैं. आप फ़ोन से ही ये भी चेक कर सकते हैं कि आपका इन्वेस्टमेंट कैसा परफ़ॉर्म कर रहा है. आप चाहें तो एजेंट के ज़रिये भी निवेश कर सकते हैं.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन है, इन्वेस्टमेंट से पहले ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को गहनता से पढ़ें और अपनी सूझ-बूझ और समझ से ही निवेश करें)